Bihar Election BDO Priya Kumari Emphasizes Inclusion of Women Voters in Voter List बीडीओ ने बीएलओ संग की बैठक, महिला वोटरों पर जोर, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Election BDO Priya Kumari Emphasizes Inclusion of Women Voters in Voter List

बीडीओ ने बीएलओ संग की बैठक, महिला वोटरों पर जोर

बीडीओ ने बीएलओ संग की बैठक, महिला वोटरों पर जोर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 30 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने बीएलओ संग की बैठक, महिला वोटरों पर जोर

चानन, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चानन ब्लॉक स्थित सभा कक्ष में बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में बैग और एएमएफ सभी बीएलओ द्वारा दिया गया। बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी योग्य महिला मतदाताओं का नाम हर हाल में मतदाता सूची में शामिल किया जाय। इस काम में राजनीतिक दलों से भी सहयोग करने की अपील की। मतदाता सूची में लिंगानुपात में सुधार पर अधिक फोकस किया गया। पिछले दो लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव में महिला वोटरों की भागीदारी पुरूष वोटरों से अधिक रही है। ऐसे में हर हाल में नय वोटरों के साथ ही महिला वोटर का नाम अधिक जोड़ा जाय। 18 से 19 वर्ष के युवा-युवती का नाम प्रमुखता के साथ जोड़े। युवा देश का भविष्य है, ऐसे में योग्य युवाओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप जोड़े , इसके लिए डोर टू डोर जायें। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से छूटे नहीं। जिन मतदाताओं की मृत्यू हो गई है या फिर जिला छोड़ दिया है, उनकी जानकारी जुटाकर नाम हटाने की कार्रवाई करें। बैठक में शिक्षक राकेश कुमार, विजय पटेल, कौशल कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।