संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मंगलवार की सुबह किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत में जाबिद आलम (46) का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। परिवार और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप जाबिद की पत्नी और उसके परिवार...
दिघलबैंक, एक संवाददाता। मंगलवार की सुबह किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्ठी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान किशनगंज जिले के ही दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी के कुम्हारटोली निवासी जाबिद आलम (46) पिता रहीमोद्दीन के रूप में हुई। घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास उस वक्त लगी जब मृतक के भाई की नजर घर के पीछे पेड़ से लटक रहे जाबिद के शव पर पड़ा। नजर पड़ते ही उसके द्वारा शोर मचाये जाने पर लोग इकट्ठा हुए और घटना कि जानकारी तुरंत ही कोढ़ोबाड़ी थाना को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कोढ़ोबाड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। इस बीच मौके पर मौजूद भीड़ सहित मृतक के भाई,भतीजे एवं ग्रामीणों ने शव के हालत को देखते हुए स्पष्ट आरोप लगाया कि जाबिद कि हत्या करने के बाद हत्या को आत्महत्या को रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाया गया है। लोगों ने जाबिद के हत्या का आरोप उसकी पत्नी, दामाद तथा बेटी पर लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते जाबिद और उसकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को स्थानीय स्तर पर बारंबार हुए पंचायती में सही दिशा दिया जाता तो सायद आज जाबिद जिंदा होता। फिलहाल लोगों का मानना है कि जाबिद पिछले करीब पांच छ: वर्षों से अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान था। लोगों ने प्रशासन से घटना कि सही सही जांच करते हुए दोषियों को करी से करी सजा देने कि मांग की है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार ने बताया कि मृतक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। हर बिंदु पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है। जो भी चीजें संदिग्ध लग रही है अथवा जिसपर भी संदेह बन रहा है उसके आधार पर पूछताछ कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि घटना की सूचना एफएसएल टीम को दे दी गई है और हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं। तकनीकि अनुसंधान और जांच के क्रम में जो भी आएगा उसके आधार पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी जो भी चिकित्सीय जांच और टेक्निकल अनुसंधान में आएगा उसके आधार पर हमलोग कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।