Youth Killed by Train in Khagaria Identity Unconfirmed Injured Biker Hospitalized ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहीं, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsYouth Killed by Train in Khagaria Identity Unconfirmed Injured Biker Hospitalized

ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहीं

ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहींट्रेन से कटकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहींट्रेन से कटकर मृत अज्ञात य

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 30 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर मृत अज्ञात युवक के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहीं

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी-कटिहार रेलखंड अप ट्रैक के पोल संख्या 95/9 और 95/11 के बीच पसराहा ढाला से पश्चिम ट्रेन से कटकर मृत युवक के शव की मंगलवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रेन से युवक नीचे गिरा और चपेट में आ गया। युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहा पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। बताया गया है ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए। मृतक के दाहिने हाथ में मठिया और लाल रंग का धागा बंधा है। इधर पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नही हो सकी है। पहचान नहीं होने पर 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

सुशील कुमार सिंह बने मुंसिफ मजिस्ट्रेट, किया योगदान

खगड़िया, विधि संवाददाता

व्यवहार न्यायालय खगड़िया में पदस्थापित न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुशील कुमार सिंह मुंसिफ मजिस्ट्रेट बनाए गए। इसी सिविल कोर्ट में श्री सिंह ने सोमवार को मुंसिफ के पद पर योगदान किए और न्यायालय का कार्यभार संभाला। इधर कई अधिवक्ताओं ने उन्हें योगदान के बाद शुभकामनाएं दी।

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी, किया भर्ती

खगड़िया, नगर संवाददाता

जिले के अलौली थाना क्षेत्र के संतोष मोड़ के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान संतोष गांव के रहने वाले गौरव कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि खगड़िया से अपने घर संतोष गांव आ रहा था कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

फोटो: 8

कैप्शन: मंगलवार को सदर अस्पताल में परिजन के साथ जख्मी युवक।

शस्त्र सत्यापन होगा 7 से 14 मई तक थानों में

खगड़िया, एक प्रतिनिधि

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खगड़िया जिले में शस्त्रों का वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू किया जा रहा है। सत्यापन 7 मई से 14 मई तक चलेगा। लाइसेंसधारी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अपने-अपने थाना में उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने मंगलवार को बताया कि गोगरी अंचलाधिकारी के द्वारा पसराहा थाना में सत्यापन किया जाएगा। भरतखंड थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि भरतखंड थाना क्षेत्र में राजस्व अधिकारी परबत्ता के द्वारा सत्यापन कराया जाएगा। थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के चौकीदारों के माध्यम से सभी लाइसेंसधारियों को नोटिस भेजकर सूचना दें और शस्त्र सत्यापन सुनिश्चित कराएं।

बीआरसी की कुव्यवस्था पर भड़के हेडमास्टर और शिक्षक

चौथम। एक प्रतिनिधि

चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने ऑफिस की कुव्यवस्था का जमकर विरोध जताया। प्रधानाध्यापक बालकृष्ण कुमार, गुंजन सिन्हा, शिक्षक राजीव रंजन उर्फ राजा आदि ने मंगलवार को बताया कि शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में बीआरसी अकाउंटेंट के द्वारा मैसेज दिया गया कि सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक बीआरसी आकर 1 से 8 तक के बच्चों का पुस्तक ले जाएं। विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी बनती है। हाजिरी बनाकर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक व जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापक नहीं जा सके उनके स्कूल के सहायक शिक्षक एवं करुआ मकतब के दिव्यांग शिक्षक जिनके साथ कुछ बच्चे भी पुस्तक लेने के लिए बीआरसी आए तो वहां पुस्तक लेने में कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रधानाध्यापक ने कहा कि हम लोग गाड़ी भाड़ा करके आए हैं। कोई शिक्षक ई- रिक्शा भाड़ा करके आए हैं

दिव्यांग शिक्षक भी अपने विद्यालय के बच्चों के साथ पुस्तक लेने आए थे। और कहा जा रहा है कि कल आने के लिए। फिर स्कूल से आउट होने का समय निर्धारित है। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हम जांच में गए हुए थे। अकाउंटेंट से जरूर गलती हुई कि वह ग्रुप में मैसेज कर दिए सभी विद्यालय के शिक्षक को आने के लिए। जबकि हम बीआरसी पहुंचकर सीआरसी स्तर के विद्यालय के अनुसार शिक्षक को बुलाने के लिए कहा। जिससे ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी। एक साथ सभी विद्यालय के शिक्षक पहुंचने के कारण जरूर कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन जो भी शिक्षक गाड़ी लेकर पहुंचे हुए थे उन्हें पुस्तक उपलब्ध करा दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।