जम्मू कश्मीर में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलिजम्मू कश्मीर में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलिजम्मू कश्मीर में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धां

खगड़िया। एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की मंगलवार को उपेंद्र कुमार सभागार बाजार समिति सन्हौली में शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में जम्मू कश्मीर में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
जिसमें सीपीआई एमएल लिबरेशन के विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम, माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता सहित पूरे बिहार के सीपीआई एमएल लिबरेशन से जुड़े अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। राज्य स्तरीय बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए माले नेता प्राणेश कुमार ने कहा कि राज्याध्यक्ष मनोज मंजिल व शनिचरी देवी देवी की संयुक्त अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैठक में दलित एवं गरीबों को पक्का मकान एवं पांच डिसमिल जमीन 10 ट्रेड यूनियनों द्वारा आगामी 20 मई को आम हड़ताल को सफल बनाने आदि एजेंडा पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक की शुरुआत में राज्य सचिव कां शत्रुघ्न साहनी ने सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव रखा। दिवंगत कार्यकर्ता वीरेंद्र ठाकुर, जयमाला देवी, राज किशोर यादव तथा जम्मू कश्मीर में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि खगड़िया जिला को पार्टी ने खेत मजदूर जैसे आर्गेनाइजेशन की बैठक की मेजबानी करने का मौका दिया है। इस अवसर पर सुभाष सिंह, रंजीत कस्तूरी निषाद, राजेश साहनी, अभय वर्मा, शैलेंद्र वर्मा मंटू कुमार आदि बैठक में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।