Hindi Newsबिहार न्यूज़JP Ganga Path from Koilwar to Mokama 18 KM elevated road CM Nitish mega gift of Rs 1404 crore to Patna

कोईलवर से मोकामा तक JP गंगा पथ, 18 KM एलिवेटेड रोड; CM नीतीश का पटना को 1404 करोड़ का मेगा गिफ्ट

सीएम नीतीश ने पटना जिले को 1404.84 करोड़ की सौगात दी। इसमें 845.43 करोड़ लागत की 387 योजनाओं का उद्घाटन और 559.41 करोड़ लागत की 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 21 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
कोईलवर से मोकामा तक JP गंगा पथ, 18 KM एलिवेटेड रोड; CM नीतीश का पटना को 1404 करोड़ का मेगा गिफ्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि जेपी गंगा पथ का विस्तार पश्चिम में कोईलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु और पूर्व की ओर मोकामा के राजेंद्र सेतु तक किया जाएगा। इस पथ की लंबाई 139 किलोमीटर हो जाएगी। अब-तक इसे कोईलवर से करजान (बख्तियारपुर) तक ही बनना था। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान इसके विस्तार का निर्देश दिया। सीएम ने पटना जिले को 1404.84 करोड़ की सौगात दी। इसमें 845.43 करोड़ लागत की 387 योजनाओं का उद्घाटन और 559.41 करोड़ लागत की 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की।

मालूम हो कि जेपी गंगा पथ पहले चरण में दीघा से दीदारगंज के बीच बना है, जिसकी कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर है। इसके निर्माण में 3831 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दूसरे चरण में इसका दीघा से कोईलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान मनेर के शेरपुर में जेपी गंगापथ परियोजना (दीघा-शेरपुर-बिहटा) के विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना की लंबाई 35.65 किमी होगी और इसकी अनुमानित लागत 6495.79 करोड़ रुपये होगी। दीघा से शेरपुर होते हुए सादिकपुर तक लंबाई 18 किमी होगी, जो एलिवेटेड पथ होगा। सादिकपुर से बिहटा (कोईलवर पुल तक) की लंबाई 17.65 किमी होगी।

ये भी पढ़ें:आरजेडी के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने किया बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली; खूब बरसे तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:भोजपुर जिले को 1200 करोड़ की सौगात, CM नीतीश की प्रगति यात्रा में सुरक्षा कड़ी

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दीदारगंज-बख्तियारपुर-मोकामा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी दी। इस परियोजना की लंबाई 82.5 किमी होगी। इसके तहत 1103 करोड़ रुपये की लागत से दीदारगंज से अथमलगोला तक 42 किमी (फोरलेन) तथा 250 करोड़ रुपये की लागत से अथमलगोला से मोकामा तक 42.5 किमी सड़क बनेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह अच्छी योजना है, कार्य को तेजी से पूर्ण करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें