SSB Organizes Free Health Camp in Charakapatthar for Villagers स्वास्थ्य शिविर में वृद्ध व बीमार लोगों का किया गया उपचार, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSSB Organizes Free Health Camp in Charakapatthar for Villagers

स्वास्थ्य शिविर में वृद्ध व बीमार लोगों का किया गया उपचार

एसएसबी 16 वीं वाहिनी खैरा ने चरकापत्थर थाना के नैनीपत्थर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 49 मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं। कंपनी कमांडर अभिनव तोमर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 1 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में वृद्ध व बीमार लोगों का किया गया उपचार

सोनो। निज संवाददाता एसएसबी 16 वीं वाहिनी खैरा द्वारा चरकापत्थर थाना के नैनीपत्थर (घोटारी) गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर आसपास गांव के बृद्ध बीमार लोगों का स्वास्थ्य जाँच कर उन्हें जरूरत के अनुरूप दवा मुहैया कराया गया। यह शिविर कमांडेंट अनिल कुमार पठानीया के निर्देश और सी-समवाय चरका पत्थर के कंपनी कमांडर अभिनव तोमर की निगरानी में संपन्न हुआ। शिविर में नैनीपत्थर, घोटारी, चरैया और तारबाक जैसे आसपास के गांवों से आए कुल 49 मरीजों की जांच और इलाज किया गया। उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। वाहिनी मुख्यालय से डा. हरेकृष्णन मेनन, निरीक्षक बीएम प्रसाद और अन्य एसएसबी अधिकारी एवं जवानों ने शिविर में सहभागिता की।

कंपनी कमांडर अभिनव तोमर ने बताया कि ग्रामीणों को इस शिविर से काफी लाभ हुआ और एसएसबी की टीम ने मिलकर इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा कि एसएसबी न केवल सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में भी सक्रिय योगदान देती है। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व की भावना के तहत एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भटके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।