Hindi Newsबिहार न्यूज़If Mahagathbandhan government is formed Toddy will be out of liquor ban will get industry status Tejashwi declare

महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी; उद्योग का दर्जा मिलेगा, तेजस्वी का ऐलान

ताड़ी व्यवसायी महाजुटान में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया। उन्होने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। इसे उद्योग का दर्जा दिया जाएगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी; उद्योग का दर्जा मिलेगा, तेजस्वी का ऐलान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। ताड़ी व्यवसाय के ऊपर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा। इसे उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष रविवार को पटना स्थित श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार में रहने के दौरान कई बार लालू प्रसाद और मैंने शराबबंदी कानून से ताड़ी के व्यवसाय को अलग करने की बात की लेकिन मुख्यमंत्री के जिद के कारण यह संभव नहीं हो सका। लेकिन अब हमारी सरकार आई तो ताड़ी को शराबबंदी से अलग कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में दलित कार्ड खेल; बीजेपी की दलित महापंचायत, तेजस्वी की पासी समाज पर नजर
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की रैली में टूटी उदय नारायण चौधरी की कुर्सी, धम्म से मंच पर गिर पड़े

तेजस्वी ने कहा कि उद्योग का दर्जा मिलने से इस व्यवसाय में लगे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस मौके पर कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, सांसद संजय यादव, राजा चौधरी सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूटने से वो गिरते-गिरते बचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें