चुनाव से पहले बिहार में दलित कार्ड खेल; बीजेपी की दलित महापंचायत, तेजस्वी पासी समाज पर डालेंगे डोरे
आरजेडी की ओर से दलित वोटों को अपने पक्ष में लाने के लिए अलग अगल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी पटना में दलित महापंचायत का आयोजन कर रही है तो राजद के युवराज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पासी समाज के सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कई माह की देरी है पर राजनैतिक दलों की लामबंदी की मुहिम तेज हो गई है। जातीय वोटों की गोलबंदी के लिए उनके समाज की गाथाओं को उकेरा जा रहा है। बिहार में आज बीजेपी और आरजेडी की ओर से दलित वोटों को अपने पक्ष में लाने के लिए अलग अगल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी पटना में दलित महापंचायत का आयोजन कर रही है जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल होंगे तो राजद के युवराज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पासी समाज के सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। दोनों दलों की ओर से इस समाज की समस्याओं को चुनावी एजेंडा बनाने की तैयारी है।
बिहार भाजपा की ओर से पटना में आज रविवार को दलित महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। मकसद है दलित वोट बैंक पर पार्टी की पकड़ मजबूत करना। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। बिहार से भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत सभी प्रमुख नेता शिरकत करेंगे।
मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित महापंचायत में राज्य के विभिन्न जिलों से महिलाओं और पुरुषों को बुलाया गया है जिन्हें दलित, महादलित समाज के लोगों के लिए सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उनकी समस्याओं का संकलन कर समधान की दिशा में काम किया जाएगा।
इधर पासी समाज की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे। इसमें ताड़ी उतारने और बेचने वालों का महाजुटान होगा। आरजेडी खुद को पासी समाज का हितैषी साबित करने में जुटी है। तेजस्वी यादव पहले से ही ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने की वकालत करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो ताड़ी के प्रतिबंध से मुक्त कर दिया जाएगा।