Hindi Newsबिहार न्यूज़i will resign if allegations found true said mp pappu yadav

गलत साबित हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा, CBI से कराओ जांच; सुरक्षा के लिए धमकी के आरोपों पर बिफरे पप्पू यादव

अब अपने ऊपर लग रहे आरोपों से पप्पू यादव बिफर उठे हैं। पप्पू यादव ने एक फेसबुक लाइव कर कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वो इस्तीफा दे देंगे। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Dec 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on
गलत साबित हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा, CBI से कराओ जांच; सुरक्षा के लिए धमकी के आरोपों पर बिफरे पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने कहा है कि अगर उनपर लग रहे आरोप सही साबित हुए तो वो इस्तीफा दे देंगे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सांसद को धमकी दिए जान का मामला काफी गर्म था और अब बिहार पुलिस ने इसे लेकर बड़ा दावा कर दिया है। बिहार पुलिस ने राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव के एक पूर्व सहयोगी को मंगलवार को गिरफ्तार किया और दावा किया कि उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर सांसद को धमकी दी थी। आरोपी राम बाबू यादव ने कथित तौर पर पप्पू यादव को एक वीडियो कॉल कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म करने की धमकी देने वाले उनके (पप्पू यादव) पोस्ट के लिए लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने के लिए कहा था।

पुलिस ने दावा किया है कि राम बाबू ने बताया है कि उसे सांसद के लिए धमकी भरा वीडियो बनाने और उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजने के लिए 2000 रुपये मिले थे। एसपी ने बताया कि उसने पूछताछ में यह भी बताया कि पहले से बना एक और धमकी भरा वीडियो भेजने के बाद उसे सांसद से जुड़े लोगों से दो लाख रुपये और कुछ राजनीतिक पद मिलने वाला था।

पुलिस के इस खुलासे के बाद पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने धमकी मामले में पप्पू यादव की भूमिका की जांच करवाने की मांग की है। लेकिन अब अपने ऊपर लग रहे आरोपों से पप्पू यादव बिफर उठे हैं। पप्पू यादव ने एक फेसबुक लाइव कर कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वो इस्तीफा दे देंगे। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है।

क्या बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने एक फेसबुक लाइव में कहा, 'मैंने 24 फोन नंबर डीजी को भेजे हैं। कभी पाकिस्तान, कभी मलेशिया तो कभी नेपाल से फोन आए। इन सभी नंबरों की जांच कहां है, जिसके बारे में आज तक आपने खुलासा नहीं किया है। मुझे लगातार जेल से भी मारने की धमकी दी गई लेकिन इसके बारे में भी आपन खुलासा नहीं किया है। आखिर क्यों? आपके प्रशासन को डर क्यूं है?'

CBI से करवाइए जांच

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, 'मेरा चरित्र सुरक्षा लेने का कभी नहीं रहा। मैं सात बार का सांसद हूं। पूर्णिया की जनता और बिहार की जनता काफी है। मैं लगातार कई दिनों तक जंगल में घूमता हूं। मैं बिना सुरक्षा के महाराष्ट्र गया था। मैं दिल्ली में हूं, कोई सुरक्षा है क्या...जिसको मारना होगा मार देगा। आपको क्या चिंता है। आप चिंता मत करिए। मैं मरने को तैयार हूं।'

पप्पू यादव ने कहा, ''अगर मैंने जिंदगी में सुरक्षा लेने के लिए ऐसी हरकत करूंगा तो मैं कल इस्तीफा दे दूंगा। जिसके जीवन में डर नहीं है वो सुरक्षा के लिए भीख मांगेगा। मैं कोई जाति नहीं जानता। मैं पूर्व एमपी से कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार है...आप सीबीआई से जांच करवाएं। मैं सीबीआई से जांच करवाने की मांग करता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज की निगरानी में जांच चाहता हूं। मुझे बिहार सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है। प्लीज...अगर हिम्मत है तो सीबीआई से जांच करवा कर देख लीजिए।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें