अपहरण मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में...

गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि अभी भी मुख्य अभियुक्त शिक्षक फरार है। ज्ञातव्य हो कि बीते बुधवार को 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया था कि चकव्यास गांव निवासी शिक्षक मो साविर आलम के यहां अपहृता छात्र कोचिंग पढ़ने जाती थी। जो शाम तक घर नहीं लौटी। खोजबिन करने के बाद उसे पता चला कि शिक्षक साविर आलम अपने सहयोगियों के साथ हत्या करने के उद्येश्य से अपहरण कर लिया है। इसी मामले में थाने के चकव्यास गांव निवासी मो.रहमत अली को गिरफ्तार किया गया है। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है,जिसे जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।