दहेज को ले बहु सहित मायके वालों को मारपीट कर किया जख्मी
गोरौल। संवाद सूत्र दहेज को ले बहु सहित मायके वालों को मारपीट कर किया जख्मीदहेज को ले बहु सहित मायके वालों को मारपीट कर किया जख्मीदहेज को ले बहु सहित मायके वालों को मारपीट कर किया जख्मीदहेज को ले बहु...

गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के रूसुलपुर कोरीगांव गांव में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने एक विवाहिता सहित कई लोगों को मार पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस मामले में विवाहिता पार्वती देवी ने थाने में दर्ज कराये प्राथमिकी में आरोप लगायी है कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रूसुलपुर कोरीगांव निवासी विनोद पासवान के साथ हुई थी। शादी के समय उपहार स्वरूप कपड़ा, बर्तन जेवरात, बाइक के अलावे ढाई लाख रुपया भी दिया था। जब शादी के बाद ससुराल पहुंची तो सभी ससुराल वालो ने एक लाख रुपया व्यवसाय करने के लिए मायके वालो से मांगकर लाने को दवाब डालने लगा। जब रुपया नहीं दे सका तो प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल देने की धमकी देने लगा। इसी को लेकर पीड़िता के मायके वालो ने समझाने के लिये रूसुलपुर आया था कि सभी ने मिलकर लोहे के रॉड से पीड़िता के भाई सहित अन्य लोगों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। सभी जख्मियों को पीएचसी गोरौल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में पति विनोद पासवान, ससुर हरेंद्र पासवान, सास मंजू देवी सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।