युवती की अपहरण का प्राथमिकी दर्ज
गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला थाने में दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला थाने...

गोरौल। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले में अपहृत युवती के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि बीते गुरुवार को उसकी पुत्री घर से गायब थी। खोजवीन करने पर पता चला कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव निवासी उज्वल कुमार, विकास कुमार, विक्रम कुमार ने उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गया है। पीड़ित पिता ने जब अपहरणकर्ता के घर पूछताछ करने गया तो अपहरण कर्ता के पिता देवानन्द पांडेय एवं मां रीता देवी ने गाली गलौज करते हुए दरवाजे से भगा दिया और कहा कि हमारा पुत्र अपहरण किया है, तुमको जो करना है कर लो। दर्ज प्राथमिकी में युवती की हत्या एवं अनैतिक कार्य कराने की शंका जाहिर की गई है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला प्रेम प्रसंग का है या अपहरण का इसकी छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।