Hindi Newsबिहार न्यूज़girl climbed on electricity pole after return from mahakumbh snan

महाकुंभ स्नान कर लौटी लड़की बिजली के खंभे पर चढ़ी, खूब हुआ ड्रामा

  • कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहतास जिले में डिहरी ओनसोन रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक लड़की अचानक रेलवे ट्रैक पर लगे बिजली के खंभे पर चढ़ गई। लड़की खंभे के ऊपर जाकर बैठ गई। कुछ देर तक लड़की खंभे पर बैठी रही।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ स्नान कर लौटी लड़की बिजली के खंभे पर चढ़ी, खूब हुआ ड्रामा

बिहार में एक लड़की ने जमकर ड्रामा किया है। इस लड़की को शांत कराने में पुलिसवालों के भी पसीने छूट गए हैं। दरअसल यह लड़की प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान कर वापस लौटी थी और फिर अचानक वो बिजली के एक खंभे पर चढ़ गई। बिजली के खंभे पर चढ़ी लड़की ने खूब नौटंकी किया। काफी मुश्किल से उसे नीचे उतारा जा सका है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहतास जिले में डिहरी ओनसोन रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक लड़की अचानक रेलवे ट्रैक पर लगे बिजली के खंभे पर चढ़ गई। लड़की खंभे के ऊपर जाकर बैठ गई। कुछ देर तक लड़की खंभे पर बैठी रही। अचानक किसी ने लड़की की इस हरकत को देख लिया और फिर उसने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें:चाय पिलाने से इनकार करने पर युवक का गला रेता, बिहार में चौंकाने वाला कांड
ये भी पढ़ें:बालू कारोबारियों से पीटी बिहार पुलिस, दो दारोगाओं की धुनाई कर मोबाइल भी छिन लिए

आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वो इस लड़की को नीचे उतारने की कोशिश में जुट गई। हालांकि, लड़की बिजली के पोल से नीचे आने को राजी नहीं थी। इस लड़की का बैग और जूता नीचे पड़ा हुआ था। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तब पता चला कि वो कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रही थी।

ये भी पढ़ें:किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी के तीखे सवाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें