गुरुआ में बेटी की विदाई के 24 घंटे बाद मां की हुई मौत, मातम
फोटो न्यूज:- गुरुआ, एक संवाददाता। गुरुआ के उपरडीह मोहल्ले के लोहार टोली में एक

गुरुआ के उपरडीह मोहल्ले के लोहार टोली में एक मां ने शनिवार को अपने बेटी की शादी धूमधाम से की। बेटी की विदाई के 24 घंटे के बाद मां की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उपरडीह मोहल्ले के लोहार टोली में रमेश विश्वकर्मा की बहू जुली शर्मा की तीन पुत्री हैं। सबसे बड़ी पुत्री की बारात शुक्रवार की शाम में आई थी। बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ शादी हुई। शनिवार की सुबह बेटी विदा हो गई। बेटी की विदाई होने के बाद शाम में जुली शर्मा की तवियत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने महिला को उपचार के लिए शेरघाटी ले गए। उपचार के दौरान रविवार को जुली शर्मा की मौत हो गई। जुली शर्मा की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व मोहल्ले के लोग स्तब्ध रह हैं।
जुली के पति अरुण विश्वकर्मा की मौत कुछ वर्षों पूर्व हो गई है। जुली गुरुआ बाइपास सड़क किनारे श्रृंगार की दुकान चला कर अपनी तीन पुत्रियों का भरण-पोषण कर रही थीं। मां के शव को देख दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था। बेटियों को रोते देख शादी में आये परिजन व मोहल्ले के लोग भी रो रहे थे। रविवार की दोपहर में दुर्वासा नगर भूरहा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।