Hindi Newsबिहार न्यूज़Gang in Delhi and fraud in Patna had taken diamond ring from NCC jawan

दिल्ली का गिरोह और पटना में ठगी, ऐसे हुआ खुलासा; NCC जवान से हीरे की अंगुठी झटक ली थी

  • दिल्ली का गिरोह पटना में आकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। एनसीसी के जवान राकेश राय ने जिस ठग तनवीर अंसारी को पकड़ा था वह मूल रूप से 797 बी ब्लॉक जेजे कॉलोनी भवाना मोरगढ़ दिल्ली का रहने वाला है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ ठगी करने पटना आता था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताFri, 31 Jan 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली का गिरोह और पटना में ठगी, ऐसे हुआ खुलासा; NCC जवान से हीरे की अंगुठी झटक ली थी

दिल्ली का गिरोह पटना में आकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। एनसीसी के जवान राकेश राय ने जिस ठग तनवीर अंसारी को पकड़ा था वह मूल रूप से 797 बी ब्लॉक जेजे कॉलोनी भवाना मोरगढ़ दिल्ली का रहने वाला है। आरोपित ने गांधी मैदान थाने की पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ पटना आता था। फिर यहां चोरी और ठगी की घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाता था। ठग गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी के दो मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किये हैं।

तनवीर ने अपने फरार हुए साथी के नाम-पते का खुलासा पुलिस के सामने किया है। आशंका है कि फरार हुआ ठग दिल्ली भाग निकला है। पुलिस उसका पता लगा रही है। वहीं पकड़े गये आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। सोमवार की सुबह एनसीसी जवान राकेश ट्रेन से पटना जंक्शन पर उतरे थे। वहीं पर ठगों ने उन्हें झांसे में ले लिया। फिर राकेश को गांधी मैदान ले जाकर हीरे की अंगूठी सहित अन्य सामान ठग लिये। राकेश ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करवाया । बाद में उन्होंने खुद ही ठगों की तलाश शुरू की और स्टेशन गोलंबर के समीप खुद से एक आरोपित को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड केस दर्ज कराना हुआ आसान, SOP में बदलाव; इस नंबर पर करें कॉल

सीमेंट मंगाने के बहाने हाईकोर्ट के अधिवक्ता से 1.57 लाख की ठगी

साइबर ठगों ने सीमेंट मंगाने के बहाने हाई कोर्ट के अधिवक्ता से 1.57 लाख की ठगी कर ली। शातिरों ने अलग-अलग बहाने से चार लोगों को कुल 5.82 लाख का चूना लगा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। फुलवारी शरीफ निवासी हाई कोर्ट के अधिवक्ता हैं। उन्होंने आन लाइन अल्ट्रा टेक एजेंसी का नंबर ढूंढकर थोक में सीमेंट मंगाने का आर्डर दिया था।

ये भी पढ़ें:पूर्व फूड इंस्पेक्टर पर निगरानी कोर्ट का शिकंजा, 52 लाख की संपत्ति जब्त होगी

शातिरों ने कहा कि रुपये एडवांस में भेजना होगा। झांसा में आकर पीड़ित ने 1.57 लाख ऑनलाइन ठगों के खाते में भेज दिया। जिसके बाद ठगों ने अकाउंट होल्ड हो जाने का बहाना कर दोबारा से रुपये मांगे तो शक होने पर पीड़ित ने शिकायत पुलिस में की। अन्य मामले में बुद्धा कालोनी निवासी के पास एक अंजान नंबर से फोन आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें