Hindi Newsबिहार न्यूज़fire brigade arrived late the angry villagers beat the firefighters with sticks the policemen also ran away

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा; पुलिसवाले भी जान बचाकर भागे

सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड में आग लगने की सूचना पर देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हमले में तीन दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम भी जान बचाकर भाग खड़ी हुई।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, प्रतापगंज/सुपौलThu, 3 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा; पुलिसवाले भी जान बचाकर भागे

सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के घटहा गांव स्थित वार्ड 11 में गुरुवार की शाम लगी आग को बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने दमकल के तीन कर्मचारियों को भी लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी तीन कर्मचारियों में से एक की स्थिति गंभीर है। उपद्रवियों ने दमकल की गाड़ी की न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि गाड़ी में लगे आग बुझाने के लिए लगी सारे सामानों को भी चुरा लिया।

इतना ही नहीं आगलगी की घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे 112 वाहन को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त करना चाहा, लेकिन घटना स्थल की स्थिति देख पुलिस पदाधिकारी सहित 112 जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए। बताया जाता है कि वार्ड में शाम के वक्त अचानक आग लग गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना को देकर दमकल भेजने को कहा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि थाना की दमकल खराब होने के कारण मरम्मती के लिए गई हुई थी। बावजूद भीमपुर और बीरपुर को अविलंब भेजने को कहा।

ये भी पढ़ें:दारोगा ने बिहार पुलिस को किया शर्मसार, लड़के को बनाया हवस का शिकार
ये भी पढ़ें:मर्डर केस में जिस दारोगा को उम्रकैद हुई, वो बन गया डीएसपी; बिहार में गजब खेल
ये भी पढ़ें:बालू कारोबारियों से पीटी बिहार पुलिस, दो दारोगाओं की धुनाई कर मोबाइल भी छिन लिए

इस बीच बीरपुर की छोटी दमकल घटना स्थल पहुंची। विलम्ब से दमकल के पहुंचने पर उपद्रवियों ने कर्मचारियों पर अचानक हमला बोल दिया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सीओ आशु रंजन सहित पुलिस महकमा घटना स्थल पहुंच तहकीकात में जुटी हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि आगजनी की घटना तो दुखद है। लेकिन आपदा में मदद करने पहुंचे पुलिसकर्मी एवं दमकल कर्मियों के साथ घटित घटना कानून के साथ खिलवाड़ है। घटना में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें