Hindi Newsबिहार न्यूज़Finance Minister Nirmala Sitharamans saree has connection with Bihar JDU leader Sanjay Jha thanks

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का बिहार से कनेक्शन, जेडीयू नेता संजय झा का आया रिएक्शन

  • बजट पेश करने के मौके पर जो साड़ी वित्त मंत्री ने पहना उसपर देश भर में काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने बिहार से तोहफा में दी गयी मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी को धारण किया है जिसे मधुबनी पेंटिंग कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने तैयार किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का बिहार से कनेक्शन, जेडीयू नेता संजय झा का आया रिएक्शन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश कर रही हैं। आठवीं बार उन्हें बजट पेश करने का मौका मिला है। इस मौके पर जो साड़ी वित्त मंत्री ने पहना उसपर बिहार में काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने बिहार से तोहफा में दी गयी मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी को धारण किया है जिसे मधुबनी पेंटिंग कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने तैयार किया है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि वित्त मंत्री ने राज्य का मान बढ़ाया है। दूसरी इसके राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री की साड़ी को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर देखा जा रहा है।

पिछले दिनों वित्त मंत्री क्रेडिट आउट रीच प्रोग्राम में जब मधुबनी आई थीं तब वे मिथिला कला संस्थान में गई थीं इसी दौरान उनकी मुलाकात पद्मश्री दुलारी देवी से हुई और यह साड़ी उन्हें भेंट किया गया था। एक चैनल से बात करते हुए दुलारी देवी ने खुशी का इजहार किया कि बजट के मौके पर वित्त मंत्री ने उनके हाथो से तयार साड़ी पहनी। दुलारी देवी ने निर्मला सीतारण का धन्यवाद दिया कि उनकी कला को पूरा देश देख रहा है। बंगलोरी सिल्क की साड़ी पर मछली का बॉर्डर दिया गया है और कमल का चित्र बनाया गया है। इधर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि वित्त मंत्री ने पूरे बिहार का मान बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें:नए एक्सप्रेसवे, IIT, विशेष सहायता; मोदी के बजट से बिहार को क्या उम्मीदें

उन्होंने कहा कि मधुबनी के सौराठ गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से मधुबनी पेंटिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की गयी है। उसी के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत रूप से दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को यह साड़ी गिफ्ट किया था। दुलारी देवी अति पिछड़ा समाज की महिला है। वित्त मंत्री के ने इस समाज का भी मान बढ़ाने का काम किया है। संजय झा ने कहा कि पूरे मिथिला समाज की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, जानिए बिहार के लिए क्या खास

इधर चर्चा यह भी है कि 2025 बिहार के लिए चुनावी वर्ष है। वित्त मंत्री ने अपने पहनावे में इसका खास खयाल रखा है। बिहार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, हम के सहयोग से एनडीए की सरकार चल रही है। अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ने वाली है। इसे देखते हुए वित्त मंत्री बिहार की साड़ी का उपयोग किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें