Hindi Newsबिहार न्यूज़New expressways IIT special economic assistance Bihar expectations from Modi government budget

नए एक्सप्रेसवे, IIT, विशेष आर्थिक सहायता; मोदी सरकार के बजट से बिहार को क्या उम्मीदें

केंद्रीय बजट 2025 से बिहार को नए एक्सप्रेसवे, आईआईटी, एनआईटी और विशेष आर्थिक सहायता मिलने की आस है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण शनिवार को संसद में बजट पेश करेंगी।

Jayesh Jetawat हिन्दु्स्तान ब्यूरो, पटनाSat, 1 Feb 2025 07:55 AM
share Share
Follow Us on
नए एक्सप्रेसवे, IIT, विशेष आर्थिक सहायता; मोदी सरकार के बजट से बिहार को क्या उम्मीदें

Budget 2025: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के शनिवार को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए जारी होने वाले बजट में बिहार को कई उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण शनिवार को संसद में बजट पेश करेंगी। पिछले दिनों प्री-बजट मीटिंग में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से बिहार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशि की मांग की थी। उन्होंने राज्य में नए एक्सप्रेसवे, नई रेल लाइन और ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण का भी प्रस्ताव दिया।

सामाजिक आर्थिक सूचकांकों में राष्ट्रीय औसत तक पहुंचने के लिए बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में अतिरिक्त केंद्रीय आर्थिक सहायता की जरूरत और उम्मीद है। बिहार सरकार केंद्र को अपनी इस भावना से अवगत भी करा चुकी है। बजट से पूर्व हुई बैठक में सम्राट चौधरी ने निर्मला सीतारमण को अतिरिक्त सहायता दिलाने के पक्ष में तर्क लिखित रूप में दिए थे।

बिहार को केंद्रीय बजट में ब्याज मुक्त दीर्घकालिक ऋणों के प्रावधान जारी रखने की उम्मीद है। राज्य सरकार की ओर से लदनिया से नवादा तक हाई स्पीड कॉरिडोर, वीरपुर से वाया सुल्तानगंज होकर देवघर तक एक्सप्रेसवे, पशुपतिनाथ से वैद्यनाथ धाम तक बिहार के विभिन्न जिलों से होकर नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर समेत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की मांग की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:चिराग की पार्टी ने बजट में मोदी से मांगा बिहार के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज

बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि फसलों को संरक्षित रखने के लिए राज्य में भंडारण क्षमता में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। बुनकरों, मधुमक्खी पालकों, दुग्ध उत्पादकों, सब्जी किसानों और मछली पालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अतिरिक्त फंड की आस बजट में है।

राज्य के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इस बजट में बिहार में तकनीकी शिक्षण संस्थान की घोषणा की उम्मीद है। बिहार को एक और आईआईटी मिलनी चाहिए। इसके साथ ही एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) भी खोला जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें