Hindi Newsबिहार न्यूज़father of crime in Bihar Nitishs minister Dilip Jaiswal said attacked on Tejashwi also

बिहार में फादर ऑफ क्राइम कौन? नीतीश के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया, तेजस्वी को भी लपेटा

  • दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज भी जो अपराध बिहार में हो रहे वे लालू राज की देन हैं। लालू यादव फादर ऑफ क्राइम हैं। इन लोगों ने बिहार के अंदर साल 2005 तक अपराधी और आपराधिक प्रवृत्ति कौ पैदा किया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में फादर ऑफ क्राइम कौन? नीतीश के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया, तेजस्वी को भी लपेटा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सुप्रीमो लालू यादव के लिए भारत रत्न की वकालत कर रहे हैं तो दूसरी ओर एनडीए के नेता उन्हें सजायाफ्ता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला नेता बता रहे हैं। बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और भूमि सुधार व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक बार फिर लालू प्रसाद पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने लालू यादव को फादर और क्राइम की उपाधि से नवाजा है और तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। कहा है कि बिहार में अपराध लालू सरकार की देन है।

कैमूर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित किया। दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज भी जो अपराध बिहार में हो रहे वे लालू राज की देन हैं। लालू यादव फादर ऑफ क्राइम हैं। इन लोगों ने बिहार के अंदर साल 2005 तक अपराधी और आपराधिक प्रवृत्ति कौ पैदा किया। इन्हीं लोगों के परिवार को जो माहौल बनाया हुआ है वह राक्षस के तरह आज तक कायम है। एक अपराधी मरता है और दूसरा पैदा हो जाता है। एक जेल जाता है और सौ नया खड़ा हो जाता है। यह सब लालू जी के जमाने की ही देन है। उस पाप को हमलोग अभी तक भुगत रहे हैं।

ये भी पढ़ें:लालू यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे... तेजस्वी की भविष्यवाणी

दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लालू जी के बेटे हैं इसीलिए राजनीति में चल रहे हैं। अन्यथा उनका कोई महत्व नहीं है। कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

ये भी पढ़ें:लालू के 'फालतू कुंभ' वाले बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा; बोले- करोड़ों लोगों…

इससे पहले उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सीएम बनने का सपना देख रहे हैं जो पूरा होने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री बनने के लिए जनता का विस्वास हासिल करना पड़ता है जो एनडीए के पास है। वे बिहार की महिलाओं को हर मार 25 देने की बात कहते हैं लेकिन सीएम बनेंगे तब ना। मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे।

ये भी पढ़ें:35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया; लालू, नीतीश पर प्रशांत किशोर पर हमला
अगला लेखऐप पर पढ़ें