Hindi Newsबिहार न्यूज़Jan suraaj Prashant kishor attack on Lalu yadav and Nitish kumar said both destryed bihar in last 35 years

35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया; लालू, नीतीश पर प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला

  • प्रशांत किशोर ने कहा है कि दोनों ने 35 सालों तक बिहार में राज किया और बिहार को बर्बाद कर दिया। यह भी आरोप लगाया कि पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर बिहार की जनता को लूटने का काम किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया; लालू, नीतीश पर प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला

जन सुराज के संयोजक और कभी नीतीश कुमार की जीत से के लिए काम कर चुके प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों ने 35 सालों तक बिहार में राज किया और बिहार को बर्बाद कर दिया। यह भी आरोप लगाया कि पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर बिहार की जनता को लूटने का काम किया है। उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के समतामूलक समाज के सपने को साकार करने की बात करते हुए कहा कि उनके अनुआयिओं के राज में बिहार के 60 प्रतिशत परिवार भूमि हीन हैं।

इसके साथ प्रशांत किशोर ने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के 5 मंत्रों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है। अभी सिर्फ 8 जातियों के पास दो तिहाई जमीन है। बिहार में 100 में से 60 भूमिहीन हैं। अभी जिनके पास जमीन है, उन्हें भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि CO, BDO सर्वे के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं।

ये भी पढ़ें:समीकरण बिठाने में व्यस्त हैं, नीतीश के दिल्ली दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज

प्रशांत किशोर ने कहा कि इसी बिहार में विनोबा जी के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमीन दान दी लेकिन यह जमीन किसे मिली, यह कोई नहीं जानता। भूमिहीन लोगों को भूमि मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जन सुराज सत्ता में आने के तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगा। बता दें कि पटना के सीएलटी घाट पर जन सुराज की ओर से आश्रम स्थापित किया गया है जहां राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी पूरी ताकत से तैयारी कर रही है। पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है और 2025 में नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल कर देने का दावा कर रही है।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर के पीछे पड़ी JDU; एनजीओ के रास्ते जन सुराज की फंडिंग का आरोप
अगला लेखऐप पर पढ़ें