Hindi Newsबिहार न्यूज़during national road safety month vehicle checking campaign will run in bihar

एक महीने तक बिहार में वाहन जांच अभियान, सड़क हादसे में मदद करने वालों का मिलेगा सम्मान; ड्राइवरों को मिलेगा चश्मा

  • विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों, एनएच-एसएच पर विशेष वाहन जांच अभियानों और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। पटना सहित सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाई जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 12 Jan 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
एक महीने तक बिहार में वाहन जांच अभियान, सड़क हादसे में मदद करने वालों का मिलेगा सम्मान; ड्राइवरों को मिलेगा चश्मा

बिहार में पूरे माह (जनवरी) में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा। यही नहीं जिलों में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन सम्मानित किये जायेंगे। यही नहीं अब सूबे में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

साथ ही सड़क हादसों में पीड़ितों के बचाव के लिए प्री-हॉस्पीटल प्रशिक्षण और सीपीआर सिखाने के लिए जागरूकता फैलायी जाएगी। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इस बार पूरे माह सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इसका आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सहकारिता बैंक में धोखाधड़ी पर ऐक्शन, ED ने चार को पकड़ा; आलोक मेहता को समन जल्द

इसके अंतर्गत विभिन्न जिलों में जागरूकता कार्यक्रमों, एनएच-एसएच पर विशेष वाहन जांच अभियानों और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। पटना सहित सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाई जाएगी। पूरे माह तक लगातार विभिन्न रेडियो चौनलों पर सड़क सुरक्षा पर बने जिंगल का प्रसारण किया जाएगा।

शिविर लगा चालकों को बांटा जाएगा चश्मा

सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस, ऑटो और ट्रक के वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच के बाद जरूरतमंद ड्राइवर के बीच मुफ्त में चश्मा का भी वितरण किया जाएगा। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलों बस, ऑटो, ट्रक के वाहन चालकों के आंखों की जांच की जाएं एवं जांचोपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मा दिया जाए।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार खेल विश्वविद्यालय को UGC से मिल गई मान्यता, यह कोर्स होंगे शुरू
अगला लेखऐप पर पढ़ें