Hindi Newsबिहार न्यूज़double engine government want to do daub said tejashwi yadav on New Delhi Railway Station Stampede

New Delhi Railway Station Stampede: सरकार लीपापोती कर रही, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों पर बरसे तेजस्वी

  • एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
New Delhi Railway Station Stampede: सरकार लीपापोती कर रही, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों पर बरसे तेजस्वी

राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस भगदड़ में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है।

ये भी पढ़ें:बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों की संख्या बढ़ी, इन 9 देशों में ज्यादा डिमांड
ये भी पढ़ें:अब होगा गर्मी का एहसास, 4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; बिहार में मौसम का हाल

आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति ॐ'

इधर इस हादसे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें बिहार के भी 9 यात्रियों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब 09:55 बजे प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण अत्यधिक भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।

ये भी पढ़ें:पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या
ये भी पढ़ें:पटना जू में आई खुशखबरी, पहली बार 12 भेड़ियों का हुआ जन्म

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और आरपीएफ के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, ''घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।'' उन्होंने यह भी कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर इस अभूतपूर्व अचानक भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। अब भीड़ कम हो गई है।

ये भी पढ़ें:राजभवन का पटना मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन देने से इनकार, खत लिख कही यह बात
अगला लेखऐप पर पढ़ें