Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress calls PM Narendra Modi Bhagalpur Speech as Jumla says broken promises list is long

बिहार से वादाखिलाफी की लिस्ट लंबी; भागलपुर में PM मोदी के भाषण को कांग्रेस ने जुमला बताया

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के साथ जो वादाखिलाफी की, उसकी फेहरिस्त लंबी है। इसे गिनाने में कई दिन लग जाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
बिहार से वादाखिलाफी की लिस्ट लंबी; भागलपुर में PM मोदी के भाषण को कांग्रेस ने जुमला बताया

बिहार के भागलपुर में सोमवार को आयोजित किसान रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को कांग्रेस ने जुमला बताया है। बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बात झूठ की नई पैकेजिंग और नई किस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, इसलिए लोगों को अब हैरानी भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बिहार के साथ वादाखिलाफी की लिस्ट लंबी है, जिसे गिनाने में कई दिन लग जाएंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को पीएम मोदी की भागलपुर रैली में दिए भाषण पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो सका है। दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल किया कि भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में वादे के मुताबिक एयरपोर्ट कहां हैं?

ये भी पढ़ें:लालू पर वार तो मोदी की तारीफ के पुल; नीतीश ने ऐसे खेला इलेक्शन कार्ड
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी साल में 300 दिन मखाना खाते हैं, बोले- इसे पूरी दुनिया में पहुंचाएंगे

उन्होंने आरोप लगाया कि भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय के लिए एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। यूपीए सरकार द्वारा 2013 में साइन किया गया बक्सर थर्मल पावर प्लांट का एमओयू भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बिहार की टेक्स्टाइल इंडस्ट्री, मंजूषा पेंटिंग्स, भगवान महावीर की जन्मस्थली सरकारी उपेक्षा का शिकार हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, जबकि पीएम मोदी ने खुद 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान इसका वादा किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें