Hindi Newsबिहार न्यूज़Attack on Lalu praise of Modi Nitish played election card like in PM programme

लालू पर वार तो मोदी की तारीफ के पुल; पीएम के मंच से नीतीश ने ऐसे खेला इलेक्शन कार्ड

  • नीतीश कुमार ने एक तरफ नरेंद्र मोदी के विकास के विजन की खुलकर तारीफ की तो विपक्षी लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा। लगे हाथ सीएम ने यह भी कह दिया कि जैसे पहले आपका समर्थन मिलता रहा उसे आगे भी जारी रखिएगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
लालू पर वार तो मोदी की तारीफ के पुल; पीएम के मंच से नीतीश ने ऐसे खेला इलेक्शन कार्ड

PM Modi Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दोरे विधानसभा चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। इसे एनडीए के मिशन बिहार का आगाज माना जा रहा है। मोदी के मंच पर एनडीए की एकजुटता दिखी। सभी घटक दलों के नेता मौजूद तो रहे ही, पीएम मोदी ने रथनुमा खुली जीप पर नीतीश कुमार के साथ रोड शो वाले अंदाज में एंट्री लेकर इसे पुख्ता कर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मौके को नीतीश कुमार ने भी मौके का भरपूर उपयोग किया। एक ओर नरेंद्र मोदी के विकास के विजन की खुलकर तारीफ की तो विपक्षी लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा। लगे हाथ सीएम ने यह भी कह दिया कि जैसे पहले आपका समर्थन मिलता रहा उसे आगे भी जारी रखिएगा। मंच पर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आई।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारी धरती से देश भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जा रही है जिसमें 22000 करोड़ से ज्यादा की राशि देश के किसानों के खाते में सीधे गई है। इसमें 76000 बिहार के किसान परिवार भी शामिल हैं जिनके खाते में 1600 करोड़ की राशि भेजी गई है। इसका सीधा फायदा बिहार के किसानों को मिलेगा। बिहार में शुरू से ही कृषि पर जोड़ दिया गया। इसके लिए कृषि रोड मैप बनाए गए। वर्तमान में चतुर्थ कृषि रोड मैप पर राज्य में काम चल रहा है। रोड मैप लागू करने से फसलों के साथ फल, सब्जी, दूध, मांस, मछली, अंडा का उत्पादन काफी बड़ा है। पहले हम लोग मछली बाहर से मांगते थे अब आत्मनिर्भर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में पहले 8 घंटे बिजली ही आती थी, नीतीश ने याद दिलाए लालू राज के दिन

उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है और बिहार के विकास में भी इनका सहयोग मिल रहा है। पिछले बजट में उद्योग, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई। अब इस वर्ष के बजट में भी बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता दी गई और प्रसंस्करण संस्थाओं की स्थापना की जाएगी। पटना आईआईटी का विस्तार भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:जो पशुओं का चारा खा सकते हैं वे… PM मोदी ने लालू के ट्वीट का दिया मुंहतोड़ जवाब

बिहार की प्रगति में केंद्र का सहयोग सराहनीय है और हम लोग जो आए यहां सरकार में तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं। सभी क्षेत्रों में तेजी से कम हो रहा है। आप लोगों को याद होगा कि जब हम लोग पहली बार सरकार में आए थे तो क्या स्थिति थी। आप जानते हैं कि शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था इतना बुरा हाल था। पढ़ाई का हाल खराब था इंतजाम इलाज का पूरा नहीं था सड़क बहुत कम थी और जो थी उसका बुरा हाल था। देहाती इलाकों में बिजली नहीं थी और पटना में भी मुश्किल से 8 घंटे ही बिजली मिलती थी।

ये भी पढ़ें:जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत, लालू के फालतू कुंभ बयान पर बरसे मोदी

नीतीश कुमार ने कहा कि आज किसी प्रकार का डर नहीं है, प्रेम भाईचारा और शांति बहाल है। सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है 2005 में राज्य के बजट 28000 करोड़ था अब यह बढ़कर 3 लाख करोड़ हो गया है। हम लोगों ने लगातार काम किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा सहयोग मिलता रहा तो बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। पीएम यहां पर आए हैं तो आप जान लीजिए कि इस एरिया के विकास के लिए भी काम होगा। हम आपको बता देते हैं कि बिहार का भी काम हम लोग कर रहे हैं वह जारी रहेगा इसके लिए आवश्यक है कि आपने पहले जैसे हमें सहयोग और समर्थन दिया है वैसे ही आने वाले समय में सहयोग देकर ताकत देने का काम करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें