Hindi Newsबिहार न्यूज़Bullet registration number on scooter tricks to avoid challan in Bihar transport department unaware

स्कूटी पर बुलेट का नंबर; चालान से बचने को जुगाड़ लगा रहे शातिर, परिवहन विभाग बेखबर

  • फर्जी नंबर प्लेट वाले इन वाहनों के कारण गाड़ी के वास्तविक ऑनर परेशान हो रहे हैं। उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ भागदौड़ की परेशानी भी हो रही है। फर्जी नंबर प्लेट वालों के कारण चालान आने पर जब ट्रैफिक कार्यालय में आवेदन दिए जा रहे हैं तो उस पर सुनवाई भी नहीं हो रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
स्कूटी पर बुलेट का नंबर; चालान से बचने को जुगाड़ लगा रहे शातिर, परिवहन विभाग बेखबर

बिहार में गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालों का चालान काटा जा रहा है। इससे बचने के लिए बड़े पैमाने पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दर्जनों गाड़ियां चलाई जा रही हैं। मुजफ्फरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें स्कूटी पर बुलेट का नंबर पाया गया। इसकेके बाद भी परिवहन विभाग के कर्मचारी इसे नहीं पकड़ पा रहे हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखकर हेलमेट आदि का ऑनलाइन चालान काट दे रहे हैं।

फर्जी नंबर प्लेट वाले इन वाहनों के कारण गाड़ी के वास्तविक ऑनर परेशान हो रहे हैं। उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ भागदौड़ की परेशानी भी हो रही है। फर्जी नंबर प्लेट वालों के कारण चालान आने पर जब ट्रैफिक कार्यालय में आवेदन दिए जा रहे हैं तो उस पर सुनवाई भी नहीं हो रही है, जो गंभीर मामला है। पीड़ित लोग कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें:मोकामा शूटआउट में बड़ी कार्रवाई, सोनू और अनंत सिंह समर्थक रौशन गिरफ्तार

स्कूटी पर बुलेट का नंबर, बुलेट वाले को पहुंचा चालान

राजगीर पासवान के पास 7100 नंबर की बुलेट बाइक है। बाइक का प्रदूषण पेपर बनवाने गए तो पता चला कि चालान पेंडिंग है। जब चालान का डिटेल लिया तो उसमें तस्वीर आई। तस्वीर से स्पष्ट है कि उनकी बुलेट का नंबर स्कूटी पर लगाकर कोई घूम रहा है। राजगीर पासवान ने ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में आवेदन देकर पूरी बात बताई। स्कूटी पर लगे फर्जी नंबर के लिए बुलेट वाले को चालान कैसे पहुंचा। उन्होंने डीएसपी से चालान माफ करने और स्कूटी चालक पर कार्रवाई करने की मांग की।

ये भी पढ़ें:भ्रष्ट डीईओ के कैशलोक पर सियासत,कांग्रेस की मांग- सभी DEO की संपत्ति जांच हो

फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक के ऑनर को लगाई थी फटकार

फर्जी नंबर प्लेट पर बाइक दौड़ने का पहला मामला बीते साल सितंबर में सामने आया था। हाजीपुर के चिकनौटा युसुफपुर में घर में लगी बाइक का ई-चालान मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में कट गया था। मामला सामने के बाद महज 24 घंटे के भीतर ट्रैफिक थाने की पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट पर दौड़ रही बाइक को मिठनपुरा में पकड़ा। जांच के बाद डांट-फटकार लगाकर बाइक को पीआर बाउंड पर मुक्त किया गया था।

घर में खड़ी थी बाइक, शहर में दो जगहों पर कटा चालान

अहियापुर के सिपाहपुर गांव निवासी रंजय कुमार सिंह को उनकी पल्सर बाइक पर चालान का मैसेज पहुंचा। उन्होंने जब चालान के लिंक पर जांच की तो पता चला कि उनकी पल्सर बाइक का नंबर किसी ने डिस्कवर बाइक पर लगा रखा है। उसी डिस्कवर बाइक पर लगे फर्जी नंबर के कारण रंजय कुमार सिंह को चालान पहुंच रहा है। इस कारण वे परेशान हैं। उन्होंने आवेदन देकर आपत्ति जताई है कि डिस्कवर वाले पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्हें चालान से मुक्त करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें