Hindi Newsबिहार न्यूज़Budget session of Bihar Assembly will be for 21 days starting from February 28 approval given in the cabinet

3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट; 28 फरवरी से सत्र , 19 दिन चलेगा

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा, जो 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी। मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट; 28 फरवरी से सत्र , 19 दिन चलेगा

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी। बैठक 28 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष का बजट पेश होगा। इसके बाद अन्य विभागों के बजट क्रम से पेश किये जाएंगे।

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वे एनडीए सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास कार्यों के साथ चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश होगा।

ये भी पढ़ें:अररिया, खगड़िया में मेडिकल कॉलेज; भागलपुर में थर्मल प्लांट, कैबिनेट की मंजूरी

नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित 13142.13 करोड़ की 82 योजनाओं को हरी झंडी दी गयी। बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अलावा 54 अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली। इसके अलावा राजगीर में महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप और पटना में महिला व पुरुष सेपकटाकरा विश्व कप के आयोजन के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें