Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP President Dilip Jaiswal got angry with RJD over Pakistan Zindabad slogan

चुल्लू भर पानी में डूबकर...पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर RJD पर भड़के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

कहा कि इस तरह की बातों से अपने आप में शर्म महसूस होता है। भारत में रहकर जो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हैं और वैसे लोगों को जो संरक्षण देते हैं, जनता उनका विरोध करेगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
चुल्लू भर पानी में डूबकर...पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर RJD पर भड़के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

पहलगाम की आतंकी वारदात पर खिलाफत और सियासत का दौर जारी है। पूरा देश गुस्से में और पाकिस्तान पर सीधी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच राजद के एक प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद करने वालों को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 बेगुनाह पयर्टकों को गोली से उड़ा दिया गया। देशभर में इस वारदात का विरोध किया जा रहा है। अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शनिवार को आरजेडी की ओर से घटना के विरोध में सभी जिलों में कैंडल मार्च निकाला गया। लखीसराय में भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल होगया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के खिलाफ RJD के मार्च में 'पाक जिंदाबाद' के नारे, नेता बोले- मिस्टेक

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पटना में जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो राजद पर भड़क गए। कहा कि इस तरह की बातों से अपने आप में शर्म महसूस होता है। भारत में रहकर जो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हैं और वैसे लोगों को जो संरक्षण देते हैं, जनता उनका विरोध करेगी। एसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए जो वोट लेने के लिए देश के दुश्मनों के समर्थन में भी नारा लगवा देते हैं। बीजेपी की ओर से यह भी कहा है कि राजद की असलियत उजागर हो गई है। उनके अंदर क्या चल रहा है, वह अनायास बाहर आ गया।

हालांकि पाकिस्तान जिंदाबाद वाला वीडियो वायरल होने के बाद राजद के लखीसराय जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने गलती मान ली। उन्होंने कहा कि मिस्टेक हो गया है। अतिउत्साह में हिंदुस्तान जिंदाबाद के बदले पाकिस्तान निकल गया। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लखीसराय पुलिस एक्शन में है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि वीडियो देखा है। यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:ऐसे पीएम से... प्रधानमंत्री की मधुबनी रैली पर पप्पू यादव ने बनाई कविता
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भरोसा, पहलगाम अटैक पर गरजे ललन सिंह
अगला लेखऐप पर पढ़ें