पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ RJD के मार्च में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, नेता बोले - मिस्टेक हो गई;BJP ने दिखाया वीडियो
पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को लेकर राजद के लखीसराय जिलाध्यक्ष ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि गलती से नारे लग गए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश दुखी है। इस हमले के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सो में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के लखीसराय में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था। अब इस मार्च में कथित तौर से कुछ लोगों द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने की बात कही जा रही है। 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को लेकर राजद के लखीसराय जिलाध्यक्ष ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि गलती से नारे लग गए।
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला और इस कथित वायरल वीडियो की भनक पुलिस को भी लग गई। अब पुलिस इस पूरे मामेल की जांच में जुटी है। कहा जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें राजद के कुछ कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस वीडियो को लेकर 'जी न्यूज (बिहार-झारखंड)' से बातचीत में लखीसराय राजद के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने सफाई भी दी है।
क्या बोले RJD नेता…
चैनल से बातचीत के दौरान हालांकि, पहले तो राजद के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने यह मानने से इनकार कर दिया कि कैंडल मार्च के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद'के नारे लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि यह गलत बोला जा रहा है कि ऐसे नारे लगाए गए हैं। लेकिन जब उन्हें यह वीडियो दिखाया गया तब उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं...गलती से किसी ने लगा दिया था नारा। कालीचरण दास भी इस कैडल मार्च में खुद मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हां, हां...गलती से ऐसा हो गया है। उसको कहा गया था डिलीट करने के लिए, लेकिन वीडियो को रख दिया गया है।
'गलती से मुंह से निकल गया'
RJD नेता कालीचरण दास से जब यह पूछा गया कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है? तब उन्होंने कहा कि गलती से यह हो गया है। पार्टी उसपर कार्रवाई कर रही है। उसने माफी मांगी है और कहा है कि गलती से मुंह से निकल गया, गलती से मुंह से निकला है। यह गलती से हुआ है और उनको कहा गया था कि इसे डिलीट कर दीजिए लेकिन मीडिया प्रभारी विनय कुमार उसको डिलीट नहीं कर सके। एक शख्स ने गलती से नारा लगा दिया था। RJD नेता ने कहा कि सभी लोगों ने ऐसा नारा नहीं लगाया। लगाना था हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा तो पाकिस्तान का नाम आ गया।
इधर अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी की तरफ से इसका एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी की तरफ से लिखा गया है, 'राजद का असली चेहरा फिर बेनकाब! लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और उपाध्यक्ष प्रेमसागर यादव के नेतृत्व में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के लगाए गए नारे...'