भूमि राजस्व के कार्यों के निपटारे में सूबे में शेखपुरा अव्वल तो नालंदा 10वें पायदान पर
भूमि राजस्व के कार्यों के निपटारे में सूबे में शेखपुरा अव्वल तो नालंदा 10वें पायदान परभूमि राजस्व के कार्यों के निपटारे में सूबे में शेखपुरा अव्वल तो नालंदा 10वें पायदान परभूमि राजस्व के कार्यों के...

भूमि राजस्व के कार्यों के निपटारे में सूबे में शेखपुरा अव्वल तो नालंदा 10वें पायदान पर भूमि राजस्व विभाग की मार्च माह की रैंकिंग की जारी करायपरसुराय 28 तो बिहारशरीफ अंचल कार्यालय सूबे में 278 वें स्थान पर फोटो : अंचल कार्यालय : बिहारशरीफ अंचल कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग, ऑन लाइन एलपीसी, ई-मापी, अतिक्रमणवाद निपटारा, जमाबंदी के कार्यो के निपटारे के आधार पर भूमि-राजस्व विभाग ने मार्च 2025 की रैंकिंग जारी की है। रैकिंग के आधार पर सूबे में शेखपुरा जिला अव्वल रहा, जबकि नालंदा जिला 10वें स्थान पर है। पटना जिला 38वें पायदन पर सबसे नीचे है। डीसीएलआर कार्यालय के आधार पर राजगीर 18वें तो बिहारशरीफ 87वें स्थान पर रहा है। हालांकि फरवरी माह की रैंकिंग के अनुसार सुधार हुई है। फरवरी में नालंदा 17वें स्थान पर रहा था। एक माह में इसने सात पायदान की छलांग लगायी है। बिहारशरीफ डीसीएलआर कार्यालय की रैंकिंग में हिलसा फरवरी में 24वें, राजगीर 70वें तो बिहारशरीफ 47वें स्थान पर रहा था। यानि की बिहारशरीफ डीसीएलआर कार्यालय की रैंकिंग में 40 पायदान की गिरावट आयी है। इसी तरह अंचल स्तर पर सूबे में करायपरसुराय 28वें स्थान पर है। पिछले माह में यह 95वें नंबर पर था। बिहारशरीफ अंचल कार्यालय मार्च में 278वें स्थान पर है। पिछले माह में यह कार्यालय 298 नंबर पर था। यानि बिहारशरीफ ने इसमें 20 पायदान का सुधार किया है। मापदंडों में दाखिल खारिज के मामलों के निपटारा, परिमार्जन प्लस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निपटारा, अभियान बसेरा-2 के तहत वासविहिन को उपलब्ध कराई गयी भूमि, आधार सीडिंग, ई-मापी के साथ ही न्यायालय में वादों के निपटारे शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा हर माह कार्यों के आधार पर जिला, एडीएम, डीसीएलआर से लेकर अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की जाती है। कार्यों की प्रगति के आधार पर अंक निर्धारित की जाती है। इसके बाद रैंकिंग निर्धारित की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा निरंतर हो रही मॉनिटरिंग : भूमि-राजस्व विभाग के कार्यो की निरंतर मॉनिटरिंग जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। एडीएम मंजीत कुमार ने बताया कि जिला स्तर की रैंकिंग में निरंतर सुधार हो रहा है। अपर समार्हत्ता स्तर के कार्यों में भी सुधार हो रहा है। अंचल स्तर की रैंकिंग में भी सुधार हो रहा है। कार्यों में और सुधार लाने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है। ताकि रैंकिंग और बेहतर हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।