Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Police STF encounter in Patna notorious criminal Sonu arrested after shooting

पटना में बिहार पुलिस का अपराधियों से एनकाउंटर, कुख्यात सोनू गिरफ्तार; गोली लगी

पटना के मनेर में गुरुवार देर रात एनकाउंटर में पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। सोनू का नाम पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है। दही गोप हत्याकांड में भी वह फरार था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 March 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
पटना में बिहार पुलिस का अपराधियों से एनकाउंटर, कुख्यात सोनू गिरफ्तार; गोली लगी

पटना के मनेर में बिहार पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुख्यात अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। सोनू के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। दानापुर के चर्चित दही गोप हत्याकांड में भी वह आरोपी है। पटना पुलिस और एसटीएफ गुरुवार देर रात उसे पकड़ने पहुंची। पुलिस को देखकर सोनू और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सोनू घायल हो गया। अन्य अपराधी वहां से भाग निकले।

यह पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ मनेर के सोनमरवा में हुई। गिरफ्तार सोनू कुमार पटना के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है। उसके खिलाफ मनेर और दानापुर में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने शुक्रवार अहले सुबह इस एनकाउंटर की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:ASI के हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद भाग रहा था गुड्डू

सिटी एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद कुछ अपराधी वहां से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने सोनू कुमार के कब्जे से एक पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि सोनू कुमार के संभावित ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम मनेर थाना क्षेत्र में पहुंची थी।

दही गोप हत्याकांड में वांछित था सोनू

पटना के दानापुर में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत राय उर्फ दही गोप की दिसंबर 2024 में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सोनू का भी नाम आया था। इस केस में पुलिस राहुल जेनरेटर समेत दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बताया गया कि राहुल ने मनेर के सोनू और एक अन्य शूटर को दही गोप की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस को सोनू की लंबे समय से तलाश थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें