Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar CM Nitish welcomes Union Budget said middle class and farmers will benefit

केंद्रीय बजट का बिहार CM नीतीश ने किया स्वागत, बोले- मिडिल क्लास और किसानों को लाभ होगा

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है। जो घोषणाएं की गई हैं उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय बजट का बिहार CM नीतीश ने किया स्वागत, बोले- मिडिल क्लास और किसानों को लाभ होगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शनिवार को लगातार आठवीं बार केंद्र सरकार का बजट पेश किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा है कि केंद्रीय बजट सकारात्मक है। यही नहीं यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

उन्होंने कहा है कि बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा राज्य की भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी। जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा। साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें:सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा। इस बजट में पटना आईआईटी के विस्तार का प्रावधान किया गया है। इसे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बिहार पर राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:बजट में बमबम बिहार: बीजेपी-जेडीयू का जोश हाई, कांग्रेस बोली- सपना बेच रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख तक की छूट मिलने से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ होगा।

ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी का बिहार से कनेक्शन, क्या बोले संजय झा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख तक की छूट मिलने से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ होगा।

|#+|

दरअसल साल 2025 बिहार के लिए चुनावी वर्ष है। इसी साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बिहार के लिए केंद्र सरकार का बजट में विशेष फोकस है। बजट में राज्य के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं में मखाना बोर्ड का गठन, आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट खोलने का एलान, वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए अलग से बजट की घोषणा, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव प्रमुख हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें