Hindi Newsबिहार न्यूज़biggest sin of mother She get her own daughter prostitution giving drugs kept her tied with rope Gaya Bihar

सगी बेटी से कराती थी धंधा, नशीली दवा खिला रस्सी से बांधकर रखती थी, बिहार में मां का महापाप

  • गया में एक मां अपनी बेटी से देहव्यापार कराती थी। पीड़ित नाबालिग ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों और गांव वालों की मदद से इस मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गया, कार्यालय संवाददाताSun, 26 Jan 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
सगी बेटी से कराती थी धंधा, नशीली दवा खिला रस्सी से बांधकर रखती थी, बिहार में मां का महापाप

बिहार के गया में एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है। एक कलियुगी मां का महापाप उजागर हुआ है। शहर के बुनियादगंज थाना इलाके से सगी मां के द्वारा अपनी नाबालिक बेटी से जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। पिता का तीन माह पहले मौत हो गई। इसके बाद उसकी सगी मां खुद जबरन देह व्यापार के लिए बेटी को मजबूर करने लगी। इसका विरोध पर पिटाई किया करती थी। बेटी को नशीली दवा देकर मां उसे देहव्यापार के लिए परोस देती थी। और जब वह होश में आती तो रस्सी से बांध कर घर में कैद कर देती थी।

पीड़ित नाबालिग ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों और गांव वालों की मदद से इस मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित किशोरी के अधिवक्ता रौशन कुमार ने बताया कि दिसंबर 2024 में पीड़ित विरोध करने पर पीड़ित को बेरहमी से पिटाई की गई थी। उसके नजदीकी रिश्तेदारों को जब उसकी मां की करतूत पता चला तो गांव वालों के साथ बुनियादगंज थाना में इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और मां का जुल्म और बढ़ गया।

ये भी पढ़ें:पश्चिम चंपारण में नाबालिग लड़की का रेप, घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने की दरिंदगी

मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित लड़की कोर्ट पहुंची। उसकी पीड़ा सुनने के बाद एसएसपी, आईजी, डीजीपी को डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इसपर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है।

ये भी पढ़ें:50 हजार में मां ने 7 साल की बेटी को वेश्यावृत्त में धकेला, मिली उम्र कैद

मामले की जानकारी के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। बुनियादगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अब सूचना मिली है तो पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामला सामने आने पर इलाके में सनसनी फैल गई है

अगला लेखऐप पर पढ़ें