Murder Attempt Reported in Ramnagar Kashy Sah Files FIR Against Sukdev Sah and Sons रास्ते में रोककर मारपीट करने में चार नामजद, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMurder Attempt Reported in Ramnagar Kashy Sah Files FIR Against Sukdev Sah and Sons

रास्ते में रोककर मारपीट करने में चार नामजद

रामनगर में, काशी साह ने सुकदेव साह और उनके तीन पुत्रों के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमले की शिकायत की है। घटना 12 मई को हुई जब आरोपितों ने उसे मुजरा पुल के पास रोका और रंगदारी के तौर पर दस हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
रास्ते में रोककर मारपीट करने में चार नामजद

रामनगर। रास्ते में रोककर जान मारने की नीयत से हमला करने के मामले में मुजरा निवासी काशी साह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें उसने उसी गांव के सुकदेव साह व उनके तीन पुत्रों कमल साह, प्रिंस जयसवाल व विक्की जयसवाल को नामजद कराया हैं। घटना बीते 12 मई की बताई गई हैं। पुलिस को दिए आवेदन में काशी साह ने बताया हैं कि मैं अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मुजरा पुल के पास रोक कर आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया। मारने का कारण पूछने पर रंगदारी के रूप में दस हजार रूपया मांगने को बताया गया हैं।

थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।