बांका: मौसम का बदला मिजाज, बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
बांका जिले में मौसम में बदलाव आया है। कई दिनों की गर्मी के बाद मंगलवार को अचानक हुई बारिश ने लोगों को राहत दी। सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई।...

बांका । बांका जिले में मौसम ने करवट ली है। बीते कई दिनों से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी के बीच मंगलवार को हुई अचानक बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश होने लगी, जिससे तापमान में गिरावट आई। गर्मी और लू से परेशान आम जनजीवन में इस बारिश ने ठंडक घोल दी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बारिश में भीगते नजर आए। किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली, क्योंकि यह बारिश बुआई के पूर्व जमीन की तैयारी के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और राहत मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।