Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan X-Trail sales 0 in January 2025, Check details

एक-एक ग्राहक को तरस रही ये SUV, चली थी फॉर्च्यूनर से भिड़ने; जनवरी में 0 तो पिछले 6 महीने में कुल 22 यूनिट बिकी

टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आई निसान की लग्जरी एसयूवी एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) एक-एक ग्राहक को तरस रही है। जनवरी में इसकी बिक्री 0 यूनिट रही। वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो इस ने कुल 22 यूनिट बिक्री हासिल की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
एक-एक ग्राहक को तरस रही ये SUV, चली थी फॉर्च्यूनर से भिड़ने; जनवरी में 0 तो पिछले 6 महीने में कुल 22 यूनिट बिकी

कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने हाल ही में अपने जनवरी 2025 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जिससे पता चलता है कि निसान कंपनी ने लगातार तीसरे महीने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले महीने जनवरी 2025 में कंपनी ने 2400 से ज्यादा कारों की बिक्री की। निसान की मैग्नाइट भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, जिसने कंपनी को एक बार फिर पूरी की पूरी 2404 यूनिट बिक्री दिलाई। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि निसान की दूसरी लग्जरी SUV एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) पिछले महीने भारत में खाता भी नहीं खोल पाई। पिछले महीने निसान एक्स-ट्रेल की बिक्री 0 यूनिट रही। अब आइए एक नजर नीचे दिए ग्राफ पर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मर्जर पर संकट! निसान ने ठुकराए होंडा के प्रस्ताव, अधर में लटक सकती है डील

जनवरी 2025 में निसान की कुल बिक्री रिपोर्ट

जनवरी 2025 में निसान की बिक्री रिपोर्ट

मॉडलAug 2024Sep 2024Oct 2024Nov 2024Dec 2024Jan 2025
मैग्नाइट2,2572,1003,1192,3422,1172,404
X-Trail6132010
कुल बिक्री2,2632,1133,1212,3422,1182,404

ऊपर दिए गए चार्ट से पता चलता है कि जनवरी 2025 में निसान कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 2,404 यूनिट था। इसमें मैग्नाइट की बिक्री (2,404) थी। वहीं, कंपनी की लग्जरी SUV एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) को कोई ग्राहक नहीं मिला। अब आइए इस एसयूवी की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

निसान एक्स-ट्रेल SUV की पिछले 6 महीने की बिक्री

निसान एक्स-ट्रेल SUV की पिछले 6 महीने की बिक्री

महीनाबिक्री संख्या
अगस्त 20246
सितंबर 202413
अक्टूबर 20242
नवंबर 20240
दिसंबर 20241
जनवरी 20250

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) एक लोकप्रिय D1-सेगमेंट एसयूवी है। जनवरी 2025 में एक्स-ट्रेल की कुल बिक्री का आंकड़ा 0 यूनिट था, जो कि 100.00 प्रतिशत की MoM गिरावट है। पिछले 6 महीने में इस एसयूवी को सबसे ज्यादा ग्राहक सितंबर 2024 में मिले थे, जब इसकी 13 यूनिट बिकी थी। पिछले 6 महीने में इस एसयूवी ने कुल 22 यूनिट की बिक्री हासिल की है।

निसान एक्स ट्रेल की कीमत

निसान एक्स-ट्रेल भारत में लॉन्च हो गई है। 2024 निसान एक्स ट्रेल की कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।

कई गजब सेफ्टी फीचर्स

निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) कई गजब सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:7-सीटर कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मारुति ला रही अपडेटेड नई अर्टिगा

किससे है मुकाबला?

भारतीय बाजार में निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, जीप मेरेडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु एमयू-एक्स और एमजी की ग्लोस्टर से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें