Hindi Newsऑटो न्यूज़Jitendra New EV Tech Unveils at Bharat Mobility Global Expo 2025

हाइड्रोजन और बिजली से चलने वाली टू-सीटर कार, फुल चार्ज पर 400Km की रेंज; कंपनी के कई EV पेश

  • जितेंद्र न्यू ईवी टेक ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को पेश किया है। कंपनी ने अपने इन नए प्रोडक्ट के साथ ईको-फ्रेंडली परिवहन को लेकर अपना फ्यूचर भी बताया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
हाइड्रोजन और बिजली से चलने वाली टू-सीटर कार, फुल चार्ज पर 400Km की रेंज; कंपनी के कई EV पेश

जितेंद्र न्यू ईवी टेक ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को पेश किया है। कंपनी ने अपने इन नए प्रोडक्ट के साथ ईको-फ्रेंडली परिवहन को लेकर अपना फ्यूचर भी बताया है। कंपनी के नए अनाउंसमेंट में हाइड्रिक्स भी शामिल है। ये 2028 में लॉन्च होने वाला एक पायनियरिंग हाइब्रिड व्हीकल है। हाइड्रिक्स हाइड्रोजन और बिजली दोनों से ऑपरेट होगा। इसकी रेंज 400Km होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 120Km/h तक है। ये तीन पहिए पर चलने वाला व्हीकल है।

इस मौके पर जितेंद्र ईवी के सह-संस्थापक समकित शाह ने कहा, “हमें यह सम्मान प्राप्त हुआ कि माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने हाइड्रिक्स का आधिकारिक अनावरण किया। उनके इस वाहन में वास्तविक रुचि और विचारशील प्रश्न भारत के हरित मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इसके अतिरिक्त, हाइड्रिक्स, क्लासू और युनिक का अनावरण हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हमारा मिशन हमेशा से यह रहा है कि हम व्यक्तियों और व्यवसायों को अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करें, जो न केवल आज की जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि कल की आवश्यकताओं का भी पूर्वानुमान करती है।"

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025

जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिटेल

कंपनी ने क्लासू को भी पेश किया। ये आधुनिक शहरी परिवहन के लिए डिज़ाइन किया गया एक स्टाइलिश और उच्च प्रदर्शन वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार क्लासू में 3 किलावॉट मोटर है, जो 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और एक सहज राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। इसके स्टाइल, प्रदर्शन और व्यावहारिकता का संयोजन इसे शहरी यात्रियों के लिए एक आदर्श ऑप्शन भी बनाता है।

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल हुआ, 20 मिनट में हो जाएगी चार्ज

कंपनी ने इवेंट में मल्टीपर्पज यूनिक स्कूटर को भी पेश किया। 7 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने वाला यूनिक प्रति चार्ज पर 118Km रेंज का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड 72 किमी/घंटा है। ये इंडस्ट्री का पहली हाइपरगियर पावरट्रेन से लैस है। इसमें रिमूवेबल 3.8 किलावॉट बैटरी मिलती है। जो एडवांस्ड सेफ्टी से लैस है।

ये भी पढ़ें:भारत मंडपम में चल रहे ऑटो एक्सपो में उमड़ी भीड़, महंगी कारों पर फिदा हुआ दर्शक

जितेंद्र ईवी ने अपनी लोकप्रिय मौजूदा मॉडलों का भी प्रदर्शन किया। प्राइमो, एक कॉम्पैक्ट स्कूटर जिसमें रिवर्स गियर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ लैस है। ये डेली नीड के हिसाब से बेहतर ऑप्शन है। वहीं, जेमटी 1000, जो अपनी स्थायित्व और फास्ट-चार्जिंग कैपेसिटी के लिए प्रसिद्ध है, व्यक्तिगत और वाणिज्यिक उपयोग दोनों के लिए एक बहुउद्देशीय विकल्प बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें