Hindi Newsऑटो न्यूज़Audience getting impressed by expensive cars at Bharat Mobility Expo 2025

भारत मोबिलिटी एक्सपो में उमड़ी भीड़, महंगी कारों पर फिदा हुआ दर्शक; वेलफायर बनी आकर्षण का केंद्र

  • भारत मंडपम में चल रहे मोबिलिटी एक्सपो में करोड़ों की महंगी गाड़ियां दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं। 70 लाख से नौ करोड़ कीमत तक की इन कारों में कई लग्जरी फीचर्स हैं।

Narendra Jijhontiya हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Jan 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
भारत मोबिलिटी एक्सपो में उमड़ी भीड़, महंगी कारों पर फिदा हुआ दर्शक; वेलफायर बनी आकर्षण का केंद्र

भारत मंडपम में चल रहे मोबिलिटी एक्सपो में करोड़ों की महंगी गाड़ियां दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं। 70 लाख से नौ करोड़ कीमत तक की इन कारों में कई लग्जरी फीचर्स हैं। एक्सपो में पेश की गई अत्याधुनिक तकनीक वाली ये गाड़ियां ऐसी हैं, जो आने वाले 5 से 10 साल में भारत के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह बदल देंगी। मध्यम वर्ग की जरूरत को देखते हुए जहां कम बजट की कारों के नए मॉडल पेश किए गए हैं। वहीं, कारों के लग्जरी सेगमेंट को पसंद करने वाले ग्राहकों का भी खास ख्याल रखा गया है। उनके लिए कार में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं कि घर जैसा फीलिंग आ सके। इनमें मसाज करने वाली लग्जरी सीटें, छत में अपने मूड के हिसाब से अलग-अलग रंग की लाइटें जला सकते हैं।

घर की बिजली चला सकती है यह कार
किया ने अपनी ईवी-9 कार लॉन्च की है। इसको फैमिली कार के तौर पर तैयार किया गया है। दावा है कि इसे व्हीकल टू होम आधार पर डिजाइन किया गया है। अगर घर की आपूर्ति ठप हो जाती है तो आप इस कार से घर में बिजली सप्लाई दे सकते हैं। घर के 3.6 किलोवाट लोड को यह कार 24 घंटे तक चला सकती है। जीटी वेरिएंट की कीमत 1.3 करोड़ तय की है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Vayve Mobility EVA

Vayve Mobility EVA

₹ 3.25 - 4.49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

मिनी कूपर कार जलवा बिखेरने को तैयार
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने मिनी कूपर एस जेसीडब्ल्यू पैक कार अपनी स्टाइल, स्पीड और प्रीमियम फीचर्स के लिए मशहूर है। इसमें महज 7.3 सेकंड में 0 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता है। यह कार 55.90 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश की गई है। बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी का दावा है कि डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:लोग मारुति ई-विटारा को देखते रहे, इधर कंपनी चुपके से लेकर आ गई स्विफ्ट चैंपियन

आकर्षण का केंद्र बनी रही वेलफायर
टोयोटा की वेलफायर कार एक्सपो में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसकी आरामदायक सीट के साथ 2.5-लीटर व 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इसे और डिमांडिंग कार बनाती हैं। 193 एचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क इसकी ताकत और रफ्तार को बढ़ाती हैं। इसका प्रीमियर ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, लेदर फिनिश और वुडन इंसर्ट्स इसे काफी आकर्षक बनाता है। कंपनी ने इसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ साथ उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ से शुरू होती है।

ई-क्लास में सेल्फी कैमरा और इंटरनेट मौजूद
मर्सिडीज ने अपनी ई-क्लास-450 कार को नए अवतार में बाजार में उतारा है। तीन लीटर इंजन के साथ बाजार में उतारी गई इस कार के अंदर सेल्फी कैमरा और इंटरनेट की सुविधा दी गई है। यानी इस कार में बैठकर आप ऑफिस मीटिंग भी ले सकते हैं। इसमें आपको इंफोटेनमेंट के लिए सुपर स्क्रीन भी मिलेगी। इस पर मीटिंग में जुड़े अन्य लोगों की तस्वीर भी डिस्प्ले होगी। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग दिए गए हैं। मर्सिडीज ने इस कार के अलग-अलग वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 78.5 लाख से लेकर 92.5 लाख रुपये रखी है।

मेबैक 210 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी
मर्सिडीज ने ईवी की दुनिया में कदम रखते हुए मेबैक ईक्यूएस-680 को एक्सपो में उतारा। यह कार आरामदायक होने के साथ ही तेजतर्रार स्पीड, लंबी रेंज और सुरक्षा का मिश्रण है। बैटरी 122 किलो वॉट प्रति घंटा की क्षमता के साथ आती है, जो 15 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और 600 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इंटीरियर में 12.3-इंच की हाइपरस्क्रीन, नाप्पा लेदर, मसाज सीट्स और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। 649 बीएचपी की पॉवर, और 210 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ यह कार इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में और ईवी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती दिखती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग दो करोड़ है।

आरामदायक सीटों के साथ हुंडई ने उतारी स्टारिया
हुंडई की नई एमपीवी, स्टारिया के भारतीय बाजार में जल्द ही लांच होने की उम्मीद है। यह वाहन अपने फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और उन्नत सुविधाओं के लिए भी वैश्विक स्तर पर सराही जा रही है। स्टारिया कि प्रमुख विशेषताओं में इसमें मौजूद जगह और इसकी आरामदायक सीटें हैं। इसमें 7, 9, और 11-सीटर विकल्प शामिल हैं। यह पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन, जो 272 पीएस की पावर और 331 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन भी है। स्टारिया में 7 एयरबैग्स और रिवर्सिंग कैमरा भी मौजूद है। भारत में हुंडई स्टारिया की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 55 से 65 लाख के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें:भारत में आ गई नई मिनी कूपर, इसमें गोल आकार वाला इन्फोटेनमेंट मिलेगा

आम लोगों की एंट्री से बढ़ गई भीड़
17 जनवरी को शुरू हुए मोबिलिटी एक्सपो में शुरूआती दो दिन आम लोगों के लिए प्रवेश नहीं खोला गया था। रविवार को तीसरे दिन आम लोगों को प्रवेश दिया गया। पहले ही दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। अवकाश होने की वजह से नौकरीपेशा, स्कूल-कॉलेज के छात्र भी एक्सपो में पहुंचे थे। हॉल नंबर-6 में सबसे ज्यादा ग्राहक पहुंचे। यहां पोर्शे, बीएमडब्ल्यू और बीवाईडी समेत कई बड़ी कंपनियों की कारें और दोपहिया वाहनों की प्रदर्शनी लगी थी। भीड़ बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों को प्रवेश रोकना पड़ा।

मेट्रो स्टेशन पर भी जबरदस्त भीड़
आमतौर पर रविवार को यात्रियों की संख्या सबसे कम रहती है, लेकिन मोबिलिटी एक्सपो की वजह से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों और उनके सामानों की सुरक्षा जांच करने के लिए तीन स्कैनर एक साथ चलाने पड़े। वैशाली, कौशांबी, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर समेत उन अन्य स्टेशनों पर भी भीड़ रही जहां से लोग एक्सपो में जाने के लिए मेट्रो में सवार हो रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें