Hindi Newsऑटो न्यूज़Flying taxi was trialled in Greater Noida.

ग्रेटर नोएडा में उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल हुआ, 20 मिनट में हो जाएगी चार्ज; सेना के काम आएगी

  • दिल्ली के प्रगति मैदान और ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में उड़नटैक्सियां सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में रविवार को पहली एयर टैक्सी का ब्लूज एयरो का ट्रायल किया गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में उड़ने वाली टैक्सी का ट्रायल हुआ, 20 मिनट में हो जाएगी चार्ज; सेना के काम आएगी

दिल्ली के प्रगति मैदान और ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में उड़नटैक्सियां सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में रविवार को पहली एयर टैक्सी का ब्लूज एयरो का ट्रायल किया गया। यह एक बार में करीब 300 किलोमीटर तक उड़ सकेगी। इसमें आठ लोग बैठ सकेंगे। दिल्ली में प्रोटोटाइप पेश और ग्रेटर नोएडा में ट्रायल किया गया। इस वर्ष के अंत तक सेवा शुरू करने का दावा, छोटी यात्राएं आसान होंगी।

ब्लूज एयरो की अधिकारी वैशाली नियोतिया ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है। यह हाइड्रोजन और बैटरी दोनों तरह से चलेगी। अगले वर्ष इसकी सेवा शुरू करने की तैयारी है। पहले चरण में 500 एयरटैक्सी तैयार की जाएंगी।

इधर दिल्ली में पेश ‘शून्य’ एयर टैक्सी 250 किमी प्रतिघंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और महज 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, इसका उपयोग 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए किया जाएगा। इसमें पायलट सहित सात लोग बैठ सकेंगे। सरला एविएशन के को-फाउंडर शिवम चौहान ने बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे।

एयर टैक्सी की खास बातें
एक बार में 300 किलोमीटर तक उड़ सकेगी
एक बार में आठ लोग बैठ सकेंगे
एयर कार्गो के रूप में भी प्रयोग हो सकेगा

सेना के लिए अधिक मांग
नार्थ ईस्ट के राज्यों में एयरटैक्सी की अधिक जरूरत पड़ती है। सेना को भी इनकी लगातार जरूरत पड़ती है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि यह एयरटैक्सी वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (वीटीओएल) के रूप में काम करेगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ये पारंपरिक विमानों के मुकाबले कम स्थान पर उतर और उड़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें