Hindi Newsमौसम न्यूज़what is Chillai Kalan 40 days of extreme cold time gone now weather change in kashmir

क्या होता है चिल्ला-ए-कलां, जम्मू-कश्मीर में हो गया खत्म, आज से मौसम का नया दौर शुरू

  • जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां के दौर की समाप्ति के साथ अब मौसम बदलना शुरू हो गया है। 30 जनवरी को धूप और शाम को बादल घिरने के बाद बारिश की आशंका है।

Gaurav Kala भाषा, श्रीनगरThu, 30 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
क्या होता है चिल्ला-ए-कलां, जम्मू-कश्मीर में हो गया खत्म, आज से मौसम का नया दौर शुरू

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी का दौर समाप्त हो चुका है। गुरुवार 30 जनवरी को धूप के साथ मौसम का नया दौर शुरू हो गया। कश्मीर में सर्दियों की सबसे कठोर अवधि को यहां चिल्ला-ए-कलां कहा जाता है। यह 40 दिन का होता है। इसकी समाप्ति के साथ ही दिन के अंत में बादल छाए रहने से बारिश होने की उम्मीद जगी है।

‘चिल्ला-ए-कलां’ (कड़ाके की ठंड) 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। ‘चिल्ला-ए-कलां’ की 40 दिनों की अवधि के दौरान हिमपात की सबसे अधिक संभावना होती है। इस शीतकाल में ‘चिल्ला-ए-कलां’ के पहले ही दिन श्रीनगर में पारा शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था, जिसने 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस साल चिल्ला-ए-कलां ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

जनवरी के दूसरे पखवाड़े में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक रहने के कारण कठोर सर्दियों की अवधि में दिन सामान्य से अधिक गर्म रहे। बुधवार को उत्तरी कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जबकि बृहस्पतिवार शाम को घाटी के बाकी हिस्सों में आसमान बादलों से घिर गया, जिससे रात में बर्फबारी या बारिश की उम्मीद बढ़ गई है।

‘चिल्ला-ए-कलां’ के बाद 20 दिन का ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ (हल्की ठंड) और 10 दिन का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ (नरम ठंड) का समय होगा जब ठंड धीरे धीरे कम होने लगेगी।

ये भी पढ़ें:कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, छह दिन होगी बारिश; UP में भी अलर्ट

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे जबकि स्की रिसॉर्ट शहर गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें