Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rain Alert Weather Update 30 January UP Punjab North India 6 Days Rain Weather Forecast Cold Relief

IMD Rain Alert: कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, 6 दिन होगी बारिश; UP में भी अलर्ट

  • IMD Rain Alert, Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कल से छह दिनों तक बारिश होगी, जबकि पहाड़ी राज्यों में पांच दिनों तक बरसात का अलर्ट है। यूपी में भी तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
IMD Rain Alert: कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, 6 दिन होगी बारिश; UP में भी अलर्ट

IMD Rain Alert, Weather Update 30 January: उत्तर भारत से ठंड की वापसी हो रही है। हल्की-हल्की सर्दी अभी बरकरार है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश से मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कल से पांच फरवरी तक यानी कि छह दिनों तक बारिश होगी, जबकि पहाड़ी राज्यों में भी पांच फरवरी तक बारिश जारी रहने का अलर्ट है। यूपी में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश होने वाली है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेघालय में घना कोहरा देखा गया, जबकि ओडिशा, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक से तीन फरवरी के बीच आने वाले हैं, जिसकी वजह से मौसम पर असर पड़ेगा। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 30 जनवरी से पांच फरवरी के बीच बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 30 जनवरी से पांच फरवरी के बीच, उत्तराखंड में एक फरवरी से पांच फरवरी के बीच बारिश होने जा रही है। वहीं, पंजाब, हरियाणा में 31 जनवरी से पांच फरवरी के बीच, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में तीन से पांच फरवरी के बीच बारिश का अलर्ट है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नॉर्थईस्ट असम, नगालैंड में 30 और 31 जनवरी को बारिश होगी।

इसके अलावा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 30 और 31 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश में 30 जनवरी को भारी बारिश होने वाली है। दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, कराईकल, केरल, माहे में 30 जनवरी से दो फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है।

उत्तर पश्चिम, पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। उत्तर प्रदेश में एक फरवरी तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल में 31 जनवरी, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में एक फरवरी, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय में दो फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

तेलंगाना में अगले तीन दिनों में धुंध या कोहरा छाने के आसार

तेलंगाना में अगले तीन दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय धुंध या कोहरा छाए रहने के आसार हैं । यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य रहने का अनुमान है। वहीं अगले सात दिनों के दौरान शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान शुष्क मौसम रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के राजेंद्र नगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:2 दिन बाद बदलेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम, कई जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, ठिठुरन बढ़ने के आसार;मौसम का हाल

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हिमपात, मैदानी इलाकों में बारिश हुई

जम्मू- कश्मीर के पर्यटन गुलमर्ग और पहलगाम सहित घाटी के अन्य ऊंचे इलाकों में हल्का हिमपात हुआ जबकि कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात हुआ, जबकि क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। इस बीच सर्दियों का 40 दिनों का "चिल्लई कलां" आज रात समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात होने तथा शुष्क मौसम रहने के आसार हैं जबकि शनिवार को एक बार फिर बारिश और हिमपात का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें