Hindi Newsवायरल न्यूज़ Reddit user shares bizzare email Boss Cuts Employee Pay To Promote Work Life Balance

वर्क लाइफ बैलेंस मांगा तो बॉस ने सैलरी ही कर दी कम; शख्स ने शेयर किया दुखड़ा

  • वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार बहस जारी है। इस बीच इंटरनेट पर एक रेडिट यूजर की पोस्ट पर लोग हैरानी जता रहे हैं। शख्स ने बताया है कि कंपनी ने कर्मचारियों की जिम्मेदारी तो घटाई, लेकिन…

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
वर्क लाइफ बैलेंस मांगा तो बॉस ने सैलरी ही कर दी कम; शख्स ने शेयर किया दुखड़ा

देश में कॉरपोरेट कल्चर बढ़ने के बाद एक शब्द सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है, वह है- वर्क लाइफ बैलेंस। दफ्तर में काम के घंटे और खुद के लिए समय निकालने के बीच सामंजस्य बैठाना कई लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। बीते दिनों काम के घंटों को लेकर चली बहस में देश-दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति भी कूद पड़े। इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको भी हैरत में डाल सकता है। एक रेडिट पोस्ट के मुताबिक एक कंपनी ने यह सुनिश्चित तो किया कि उनके कर्मचारी अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीता सकें, लेकिन उन्हें बदले में एक झटका भी दे दिया। कंपनी ने उनकी सैलरी को भी कम कर दिया।

रेडिट यूजर ने अपनी कंपनी का ईमेल शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। ईमेल का सब्जेक्ट भी दिलचस्प था, "आपकी जिम्मेदारियों में बदलाव।" वहीं HR द्वारा भेजे गए ईमेल में आगे लिखा था, “हुर्रे! परिवार और दोस्तों के लिए अधिक समय! हम आपकी जिम्मेदारियों को कम कर रहे हैं ताकि आगे चलकर आपके पास कम काम हो। आपका पद वही रहेगा लेकिन कम कामों की वजह से आपकी सैलरी उसी हिसाब से दी जाएगी।” ईमेल में आगे बताया गया कि वे अपनी नई सैलरी से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:स्विगी स्विगी स्विगी तेरा प्याज चाहिदा; अनोखे अंदाज में युवक ने मांगी नौकरी
ये भी पढ़ें:लड़के ने नसों में लगा लिया तितली का इंजेक्शन, हुई मौत; वायरल चैलेंज का शक
ये भी पढ़ें:पानीपुरी वाले का गजब का ऑफर! एक बार खर्च करो इतने रुपए, जिंदगी भर मिलेगी सप्लाई

इंटरनेट पर यह पोस्ट वायरल हो गई है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। कुछ लोग तो शख्स को नई नौकरी की खोज शुरू करने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "अगर आपने नई नौकरी की तलाश शुरू नहीं की है, तो तुरंत करिए। ये तो अच्छा हुआ ये लेऑफ का ईमेल नहीं था।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरे साथ भी हूबहू ऐसा ही हुआ था। मैंने तुरंत दूसरी नौकरी ढूंढनी शुरू कर दी थी।” एक तीसरे शख्स ने लिखा, “अमेरिका में तो आपकी इजाजत के बिना आपका वेतन/मजदूरी कम करना गैरकानूनी है और यह मुकदमा चलाने का आधार हो सकता है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें