Hindi Newsवायरल न्यूज़ Pay once and get pani puri for lifetime Nagpur street vendor offer goes viral

पानीपुरी वाले का गजब का ऑफर वायरल, एक बार खर्च करो इतने रुपए, जिंदगी भर मिलेगी सप्लाई

  • पानीपुरी या गोलगप्पे को अक्सर देश के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड भी कहा जाता है। इसकी दीवानगी को देखते हुए एक पानीपुरी वाले से एक गजब का ऑफर पेश किया है। जिंदगी भर मुफ्त पानीपुरी खाने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपनी जेब ढीली करनी होगी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
पानीपुरी वाले का गजब का ऑफर वायरल, एक बार खर्च करो इतने रुपए, जिंदगी भर मिलेगी सप्लाई

गोलगप्पे, पानी पूरी या फ़ुचके को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फ़ूड भी कहें तो यह गलत नहीं होगा। अलग-अलग राज्यों में गोलगप्पा भले ही अलग-अलग तरीके से बनता हो, लेकिन इसके खाने के दीवाने हर जगह हैं। इस पानी पूरी की दीवानगी को भुनाने के लिए एक स्ट्रीट वेंडर ने गजब का तरीका निकाला है। अपने पानी पूरी स्टॉल को प्रमोट करने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए नागपुर के एक ठेलेवाले ने एक अनोखा मार्केटिंग मूव अपनाया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक नागपुर के पानी पूरी वेंडर विजय मेवालाल गुप्ता पानी पूरी खाने वालों को एक ऑफर दे रहे हैं। ऑफर के मुताबिक आपको वेंडर को सिर्फ एक बार 99,000 रुपए देने होंगे। इसके बाद वह आपको जिंदगी भर फ्री पानी पूरी सप्लाई करेगा। खबरों के मुताबिक इस कॉन्ट्रैक्ट की पूरी गारंटी के लिए दोनों तरफ के लोग स्टाम्प पेपर पर लीगल साइन भी करेंगे।

पानीपुरी वाले का ऑफर यहीं तक सीमित नहीं है। जो लोग इतने लंबे समय का कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते उनके लिए भी कुछ ऑफर हैं। पानी पूरी के लिए 5,000 रुपए खर्च करने पर एक साल में 10,000 रुपए की पानी पूरी दी जा रही है। वहीं इस दुकान कर महिलाओं और लड़कियों के लिए कुछ खास छूट भी हैं।

ये भी पढ़ें:चीनी महिला ने पानीपुरी के साथ खाई ईल मछली, VIDEO देख परेशान हुए भारतीय
ये भी पढ़ें:हिन्दी बोलने वाले पानीपुरी बेच रहे...तमिलनाडु के मंत्री के विवादित बोल

यह ऑफर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। जहां कुछ लोग स्ट्रीट वेंडर की मार्केटिंग स्ट्रेटजी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या यह मेरे जीवन भर के लिए है या दुकानदार के लिए?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर आप एक दिन में 10 रुपए की पानीपुरी खाते हैं, तो इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप लगभग 27 साल तक रोजाना पानी पूरी खा सकते हैं। बढ़िया प्लान है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पार्सल मिलेगा क्या? रोज 500 पानी पूरी लेकर फिर ग्राहकों को बेचेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें