Tragic Accident Car Falls into Gorge Returning from Purnagiri Two Dead पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो की मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Accident Car Falls into Gorge Returning from Purnagiri Two Dead

पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो की मौत

मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की इको वैन पहेनिया-कुटरी बाईपास में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाई

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 28 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो की मौत

पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो की मौत हादसे में दम तोड़ने वालों में बुजुर्ग और किशोरी शामिल

बाइक सवार को बचाने की वजह से हादसा, पांच घायल

कासगंज, एटा से पूर्णागिरी के दर्शन को आया था परिवार

खटीमा, संवाददाता। मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन पहेनिया-कुटरी बाईपास में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में बुजुर्ग महिला व किशोरी की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती एक किशोर व किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां किशोरी की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई।

सोमवार को यूपी के कासगंज, एटा जिले के नौ लोग पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे थे। बाईपास पर केआईटीएम कॉलेज के पास श्रद्धालुओं की कार के चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया, जिससे कार बेकाबू होकर हाइवे पर पचास मीटर नीचे खाई में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को निकाला। सूचना पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 से उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में 61 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह, 27 वर्षीय नीरज गरिमा, 9 वर्षीय अर्थव, 14 वर्षीय आदित्य, 12 वर्षीय आशी, 17 वर्षीय अभि और 30 वर्षीय राहुल निवासी सिढ़पुरा कासगंज, एटा, यूपी और बुलंदशहर यूपी निवासी रामेश्वर घायल हो गए। घायल आशी व अभि को लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपजिला चिकित्सालय में भर्ती गुड्डी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। निजी अस्पताल में भर्ती आशी व अभि को चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में आशी पुत्री बॉबी ने दम तोड़ दिया। अभि का पीलीभीत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल नीरज, गरिमा, अर्थव और रामेश्वर को छुट्टी दे दी। कार चालक सूरज सिंह निवासी भैसड़ा कासंगज बच गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा। कोतवाल दसौनी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया है।

29 केटीएम 02 पी

खटीमा के बाइपास में हाईवे से खंती में पलटी वैन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।