Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़congress leader harish rawat praises bjp after delhi win

दिल्ली की जीत पर कांग्रेस के बड़े नेता ने की भाजपा की तारीफ, मोदी-शाह पर भी बोले

हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को विपक्ष को रौंदने वाला जबरदस्त प्रचारक बताया तो भाजपा की तेज चाल की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी दिल्ली में जीत से पहले ही बिहार की तैयारी में जुट गई है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की जीत पर कांग्रेस के बड़े नेता ने की भाजपा की तारीफ, मोदी-शाह पर भी बोले

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करते हुए भाजपा की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को विपक्ष को रौंदने वाला जबरदस्त प्रचारक बताया तो भाजपा की तेज चाल की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी दिल्ली में जीत से पहले ही बिहार की तैयारी में जुट गई है। उन्होंने एक दूसरे पर दोष मढ़ने को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक लंबा लेख लिखा है। उन्होंने दिल्ली के चुनाव परिणाम को चिंतनीय और विचारणीय बताते हुए कहा, 'भाजपा संपूर्ण शक्ति लगाकर छल-बल, धन की युद्ध नीति अपनाकर जीत के लिए काम करती है। भाजपा के पास इस समय प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के रूप में दो विपक्ष को रौंद देने वाले जबरदस्त प्रचारक हैं। दिल्ली जीते उससे पहले बिहार की तैयारी, यह है आज की भाजपा। इसके विपरीत गठबंधन में एक-दूसरे पर दोष निकालने की होड़ मची है।'

केजरीवाल की अहंकार की वजह से AAP को नुकसान: रावत

हरीश रावत ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के लिए अरविंद केजरीवाल के 'अहंकार' को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, यदि गठबंधन के साथियों ने विशेष तौर पर 'आप' ने कांग्रेस के नीचे से चटाई खिसकाने का लक्ष्य नहीं रखा होता तो दिल्ली में दोनों पार्टियों के मध्य एक स्ट्रैटेजिक एलाइंस हो सकता था, मगर केजरीवाल जी के अहंकार ने ऐसा होना संभव रखा ही नहीं। हमारी साझेदारी टूटने से हमारा व आप का वोट बैंक टूटा और इसका सीधा-सीधा नुकसान संख्या बल में 'आप' को उठाना पड़ा।'

कांग्रेस को भी दी नसीहत

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना वोट अपेक्षित सीमा तक नहीं बढ़ा पाई। उन्होंने कहा, 'हमें 9-10' प्रतिशत तक अपने वोट प्रतिशत को लेकर जाना चाहिए था, हमें नगर निगम के चुनावों तक दिल्ली में अपनो वोट प्रतिशत को इस सीमा तक बढ़ाना पड़ेगा कि हमें गठबंधन के साथी और अधिक गंभीरते से लेना प्रारंभ करें। मगर इसके लिए कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व को अभी से कमर कसनी पड़ेगी।'

उत्तराखंडी नेताओं को तरजीह के लिए भी भाजपा की तारीफ

हरीश रावत ने दिल्ली में उत्तराखंडी नेताओं को तरजीह दिए जाने को लेकर भी भाजपा की तारीफ की और कहा कि उसने दिल्ली में आंचलिक सामाजिक समूह के बीच सशक्त नेतृत्व खड़ा किया है। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड के लोगों के बीच जिस प्रकार मोहन सिंह बिष्ट जी और एक राज्य स्तरीय व्यक्तित्व बना है और जैंती, लमगड़ा के रहने वाले संघर्षशील नौजवान रविंद्र नेगी भी जीते हैं, इससे भाजपा उत्तराखंडियों में आगे और मजबूत होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें