Decrease in Pilgrims at Purnagiri Temple Post Navratri Amid Summer Heat पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDecrease in Pilgrims at Purnagiri Temple Post Navratri Amid Summer Heat

पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई

पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। नवरात्रि खत्म होने के बाद से श्रद्धालुओं की आवाजाही कम हो गई है। गर्मी बढ़ने और फसल कटाई के कारण कम लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 7 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई

पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। नवरात्रि खत्म होने के बाद श्रद्धालुओं की आवाजाही कम हो गई है। गर्मी बढ़ने और मैदानी क्षेत्र में फसल कटाई का सीजन होने से कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पूर्णागिरि पहुंचे रहे हैं। मां पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने लगी है। नवरात्रि खत्म हो गई हैं। साथ ही गर्मी में इजाफा होने लगा है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्र में गेहूं कटाई का काम भी चल रहा है। इस वजह से श्रद्धालु कम संख्या में मां पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी और उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवाजाही कुछ कम हो गई है। उनका कहना है कि कि फसल कटाई और नवरात्रि खत्म होने से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। बताया कि मंदिर समिति श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दे रही है। इधर शारदा घाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। पूर्णागिरि के बाद श्रद्धालु नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।