Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Your statement is like your leader cm yogi reply to Ragini in UP assembly budget session attack on SP and Akhilesh Yadav

आपका बयान आपके नेता जैसा, यूपी विधानसभा में रागिनी को योगी का जवाब, सपा पर खूब बरसे

  • यूपी विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सीएम योगी ने प्रश्नप्रहर में जवाब दिया। सपा सदस्य डॉ. रागिनी के प्रश्न का जवाब देते हुआ कहा कि आपका बयान आपके नेता जैसा है। सदन में योगी खूुब बरसे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
आपका बयान आपके नेता जैसा, यूपी विधानसभा में रागिनी को योगी का जवाब, सपा पर खूब बरसे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बार फिर विधानसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला। योगी सपा पर खूब बरसे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन इकॉनामी बनाने की बहुत संभावनाएं थीं लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपनी कारगुजारियों के जरिये सारी संभावनाओं को खत्म कर दिया। उत्तर प्रदेश वर्ष 2029 तक हर हाल में वन ट्रिलियन इकॉनामी की अर्थ-व्यवस्था को हासिल करेगा।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रश्नप्रहर में सपा की सदस्य डॉ. रागिनी के सवाल पर बोल रहे थे। डॉ. रागिनी ने जानना चाहा कि प्रदेश में वन ट्रिलियन इकॉनामी कब तक बनेगी। इसके लिए कौन-कौन से विभाग और अधिकारी क्या-क्या योगदान कर रहे हैं। उन्होंने रिजर्व बैंक आफ इंडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार मध्यम वर्ग की आमदनी बढ़ाने के लिए क्या कर रही है क्योंकि मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है।

इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपका बयान आपके नेता जैसा है। समाजवादी पार्टी के सदस्यों को कि जिस तरह इनके नेता कहते हैं कि भारत विकसित देश नहीं बन सकता, वैसे ही यह भी दुर्भावनावश ऐसा कह रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सही लग रहा है कि सपाई जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश वर्ष 2029 तक वन ट्रिलियन इकॉनामी का लक्ष्य हर हाल में हासिल कर लेगा। इसके लिए सरकार ने सभी विभागों को दस सेक्टर में बांट कर सभी को जिम्मेदरी सौंपी है। हर पंद्रह दिन में विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव इसकी समीक्षा करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद हर तीन महीने पर किये गए कामों की समीक्षा करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम डैश बोर्ड के जरिये अधिकारियों की पर्फार्मेंस की जांच की जाती है। बीते आठ वर्षों में राज्य की अर्थ-व्यवस्था को 12 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27.5 लाख करोड़ रुपये तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की आर्थिक ग्रोथ देश के अन्य राज्यों से कहीं तेज है। प्रदेश में छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया गया है और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी की सीमा से बाहर लाया गया है।

ये भी पढ़ें:इस साल मनरेगा पर 5,372 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, ऐसे विकसित होंगे गांव
ये भी पढ़ें:संविदाकर्मियों के लिए योगी की बड़ी घोषणाएं, न्यूनतम मानदेय 20 हजार तक,और क्या

महाकुम्भ से तीन लाख करोड़ बढ़ेगी अर्थ-व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल महाकुम्भ के आयोजन से ही प्रदेश में अर्थ-व्यवस्था में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवा उद्यमियों को ब्याज मुक्त ऋण देने की योजना शुरू की है और इसमें करीब 96 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। आरबीआई की ही रिपोर्ट है कि यूपी ने बैंकों से देश में सर्वाधिक लेन-देन किया है। कैश डिपाजिट रेश्यो जो पहले 40 फीसदी के करीब था, उसे भाजपा सरकार ने 60 फीसदी तक पहुंचा दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें