Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़You leave uniform wear BJP cap and sit police station Akhilesh yadav gets angry at police over Milkipur by election

तुम वर्दी छोड़ो, BJP की टोपी लगाकर थाने में बैठो, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस पर भड़के अखिलेश

  • लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, पूरी पुलिस को भाजपा को बना दिया है, मैं तो पुलिस से कहूंगा कि वर्दी छोड़ो।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
तुम वर्दी छोड़ो, BJP की टोपी लगाकर थाने में बैठो, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस पर भड़के अखिलेश

मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, पूरी पुलिस को भाजपा को बना दिया है, मैं तो पुलिस से कहूंगा कि वर्दी छोड़ो। उन्होंने काह, कुछ लोग समाजवादी पार्टी की टोपी के बारे में भला-बुरा कहते थे, अब तो भाजपा के लोग भी टोपी पहनने लगे हैं, वही टोपी लगाकर आप थाने में बैठ जाओ। अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव आयोग अगर नोटिस भेजेगा तो उनसे कोर्ट में बात की जाएगी, वहां हमे अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जनसंख्या पर अखिलेश बोले, बीजेपी के तो वो लोग हैं जो आंकड़ों में भी झूठ बोलते हैं। उन्होंने आगे कहा, सरकार की जीएसटी, मुनाफाखोरी, इलेक्टोरल बॉन्ड्स की वजह से हमें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जो पोल खुलने से डर रहे हैं, वही मीडिया सेल पर अटैक कर रहे हैं।

चुनाव आयोग की नोटिस आई तो बात कोर्ट जाएंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर मामले में अगर चुनाव आयोग उन्हें नोटिस देता है तो वह कोर्ट जाएंगे और विस्तार से बताएंगे कि कैसे भाजपा ने सरकारी अधिकारियों की मदद से पूरे चुनाव में बेइमानी करवाई। फर्जी मतदान करवाया और चुनाव आयोग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकारी वेबसाइट पर 40 लाख करोड़ रूपये के एमओयू का ब्यौरा नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:'महाकुंभ का समय बढ़ाए सरकार', सम्राट हर्षवर्धन का नाम ले अखिलेश ने कर दी ये मांग

अखिलेश ने पचास करोड़ के दावे पर किया तंज

सपा प्रमुख ने कहा है कि बीजेपी के लोग संगम में स्नान करने वालों की तादाद 50 करोड़ बता रहे हैं। हमारी जानकारी के अनुसार अभी तक कुम्भ में 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके होंगे लेकिन ये बता नहीं रहे। आगे चल कर कोई रिसर्च होगी तो बचने के लिए वो गलत आंकड़े बता रहे है। उन्होंने कहा कि 60-70 की उम्र के कई बुजुर्ग श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाए। सम्राट हर्ष वर्धन के वक्त 75 दिन का भी महाकुम्भ होता था। प्रयागराज में कमिश्नर सिस्टम पूरी तरह फेल है। उन्होंने मांग रखी कि केंद्र सरकार यूपी को दान में अकबर किला सौंप दे।

ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव को भाजपा फोबिया, 27 क्या 2047 तक सत्ता में नहीं आएगी सपा : केशव

महाकुंभ मेले की खामियां छिपा रही सरकार

महाकुंभ मेले का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, सरकार मेले की कई खामियां छिपा रही है। हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सरकार इसलिए आँकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के एडमिनिस्ट्रेटर और मैनेजमेंट के बारे में स्टडी करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था। जो भाजपा सरकार की नाकामी है। इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं।

ये मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियाँ-ख़ामियाँ रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उप्र की छवि को बहुत ठेस पहुँची है। उन्होंने आगे कहा, मेले के ख़राब इंतज़ाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होने की वजह से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहाँ नहीं आ पाए। महँगाई की वजह से ग़रीब यहाँ तक नहीं पहुँच पाए। और तो और प्रयागराज के लाखों स्थानीय निवासी भी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें