ई-रिक्शा चालक से रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिस के दरोगा का वीडियो वायरल, दरोगा-सिपाही निलंबित
- बुलंदशहर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ई रिक्शा चालक से ट्रैफिक पुलिस का दरोगा रिश्वत लेते नजर आ रहा है।

बुलंदशहर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ई रिक्शा चालक से ट्रैफिक पुलिस का दरोगा रिश्वत लेते नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस के दरोगा ने ई-रिक्शा चालक को रोककर उससे रिश्वत मांगी तो ई-रिक्शा चालक ने दरोगा को 450 रुपये की रिश्वत दी। ई-रिक्शा में सवार एक यात्री ने रिश्वतखोरी का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। इसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एसएसपी ने दरोगा नरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल विक्रम राठी को निलंबित कर दिया है।
हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो नगर बुलंदशहर के कालाआम चौराहे का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा द्वारा ई-रिक्शा चालक से लाइसेंस बनवा लेने के लिए कहा जा रहा है। उधर, लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग की आड़ में वाहन चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा और कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।