Special Checking Campaign Launched in Varanasi to Curb Crime and Illegal Activities रोहिंग्या और बंग्लादेशियों का पुलिस करे सत्यापन, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSpecial Checking Campaign Launched in Varanasi to Curb Crime and Illegal Activities

रोहिंग्या और बंग्लादेशियों का पुलिस करे सत्यापन

Varanasi News - वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध और यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान रोहंग्यिा और बांग्लादेश नागरिकों के सत्यापन के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशनों, बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 30 April 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
रोहिंग्या और बंग्लादेशियों का पुलिस करे सत्यापन

वाराणसी, हिटी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को अपराध और यातायात व्यवस्था की समीक्षा में रोहंग्यिा या बांग्लादेश नागरिकों के सत्यपान के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कैम्प ऑफिस में गोमती जोन की समीक्षा में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मंदिरों और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर फेरीवालों एवं भिक्षुकों के वेश में रह रहे लोगों की कड़ाई से जांच करें। कोई अवैध रूप से रहता हुए पाया जाता है तो विधिक कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़कों और रेल पटरियों के किनारे, गांव के बाहरी क्षेत्रों, पार्कों तथा खुले मैदानों में निवास कर रहे लोगों का भी सत्यापन कर उन्हें हटाया जाए। उन्होंने भवनस्वामियों से अपील की है कि बिना सत्यापन कराए किसी को किराए पर न दें। घाटों, बीएचयू परिसर एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन करने पर सख्ती करें। गौ-तस्करी, अवैध शराब, मादक पदार्थों और अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वालों और गिरोहों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सट्टा व जुए के नेटवर्कों को ध्वस्त किया जाए। इनका संचालन करने वालों की पहचान कर उन्हें जेल में डालें। ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करें। जांच में यदि होटल, लॉज, ढाबा आदि स्थलों पर किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधियां मिली तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। इसलिए वे नियमित निरीक्षण करें। रात्रिकालीन गश्त में अनिवार्य रूप से सीटी (व्हीसल) का प्रयोग करें। बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर शत-प्रतिशत कार्रवाई हो।

ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर प्रभावी कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण स्थानों, बाजारों एवं मार्गों को चिह्नित कर कैमरे लगवाएं। प्रधानों और सम्मानित नागरिकों से संपर्क-संवाद बढ़ाएं। यह भी हिदायत दी कि जनता से दुर्व्यवहार पर कठोर कार्रवाई होगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (गोमती) आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकॉल एवं मुख्यालय) सुशील कुमार गंगा प्रसाद व गोमती जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व बीट उपनिरीक्षक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।