Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather will change again strong winds will blow chances of rain

UP Weather: यूपी में फिर बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, बारिश के आसार

  • UP Weather: यूपी में फिर मौसम बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ मौसम में बदलाव का संकेत दे रहा है। 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी में फिर बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, बारिश के आसार

यूपी में एक और पश्चिमी विक्षोभ मौसम में बदलाव का संकेत दे रहा है। यह सूबे के ऊपर से गुजरने वाला है। वैसे कमजोर रहने की वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है लेकिन लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। साथ ही तेज हवा चलने से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 18 और 19 फरवरी को सुबह और देर रात में हल्का कोहरा छाने के आसार हैं।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 19 और 20 फरवरी को सूबे के ऊपर से निकलेगा। जब गुजरेगा तो हवा की रफ्तार बढ़ने और हल्की बदली छाए रहने के कारण ही दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट का पूर्वानुमान है। इसके बाद जब यह गुजर जाएगा तो 24 से 48 घंटे तेज सतही हवा चलेगी। उत्तर पश्चिम से आने वाली यह हवा भी तापमान थोड़ा गिराएगी। यानी सर्दी - गुनगुने मौसम का सिलसिला अभी जारी रहेगा। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा 29.5 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक रहा।

ये भी पढ़ें:आ रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, UP में इस दिन होगी बारिश; जानें अन्य राज्यों का हाल

मौसम केन्द्र के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए फिलहाल अगले पांच दिनों तक कोई चेतावनी नहीं है। सुबह और शाम को छिछला कुहासा रह सकता है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 18 और 19 फरवरी को सुबह और देर रात में हल्का कोहरा छाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें